बेटे की ओलंपिक की तैयारी के लिए पत्नी के साथ दुबई शिफ्ट हुए आर माधवन

अभिनेता आर माधवन जितनी चर्चा में रहते हैं, उतनी ही सुर्खियां उनके बेटे वेदांत बटोरते हैं। अब फिर माधवन अपने बेटे को लेकर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गए हैं। दरअसल, अभिनेता अपनी पत्नी और बेटे के साथ दुबई शिफ्ट हो गए हैं, ताकि उनका बेटा वहां रहकर ओलंपिक की तैयारी कर सके। माधवन ने खुद अपने एक हालिया इंटरव्यू में यह खुलासा किया है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
माधवन ने कहा, "मुंबई में दो बड़े स्विंमिंग पूल हैं। वे कोरोना के कारण बंद हैं या काफी दूर हैं। यहां दुबई में बड़े स्विमिंग पूल खुले हुए हैं और नजदीक भी हैं, इसलिए हमने यहां आने का फैसला किया।" उन्होंने कहा, "वेदांत ओलंपिक की तैयारी कर रहा है। मेरी पत्नी सरिता और मैं उसके साथ हैं। उसने पूरी दुनिया में स्विंमिंग प्रतियोगिता जीतकर हमारा नाम रौशन किया है। हम नहीं चाहते कि उसकी तैयारियों में कोई बाधा आए।"
माधवन ने कहा, "मेरी एक यही सलाह है कि अपने बच्चों को अपना सपना पूरा करने के लिए उड़ान भरने दें। उन पर कोई पाबंदी ना लगाएं और करियर को लेकर कोई दबाव ना डालें।" उन्होंने कहा, "जैसे मुझे कोई पछतावा या दुख नहीं है कि मेरा बेटा एक्टर नहीं बनना चाहता। वह जो भी करे, उसमें खुश और संतुष्ट होना चाहिए। उसका करियर मेरे करियर से ज्यादा जरूरी है, इसलिए मैंने दुबई शिफ्ट होने में देर नहीं लगाई।"
एक तरफ जहां सितारों में अपने बच्चों को एक्टर बनाने की होड़ है, वहीं माधवन का अपने बेटे को हीरो बनाने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, "मेरे बेटे को एक्टिंग में कोई रुचि नहीं है और ना ही हमारी भविष्य में उसे एक्टर बनाने की कोई योजना है। हमारा बेटा जिस भी क्षेत्र में अपना भविष्य बनाएगा, हम उसके साथ खड़े होंगे।" उन्होंने बताया कि फिलहाल वेदांत का फोकस आने वाले ओलंपिक पर है।
16 वर्षीय वेदांत एक बेहतरीन स्विमर हैं। उन्होंने स्विमिंग में सात राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं। हाल ही में वेदांत ने 47वें जूनियर नेशनल एक्वाटिक चैंपियनशिप में सात मेडल जीते। ये चैंपियनशिप बेंगलुरु में हुई थी। वेदांत ने इस चैंपियनशिप में चार सिल्वर मेडल और तीन ब्रॉन्ज मेडल जीते थे। उनकी इस उपलब्धि पर राज्यसभा के मेंबर अभिषेक मनु सिंघवी ने भी सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर की थी। बॉलीवुड सेलेब्स ने भी वेदांत को इस जीत पर बधाई दी थी।
माधवन ने आठ साल डेट करने के बाद सरिता बिर्जे से शादी की थी। 1999 में दोनों ने सात फेरे लिए थे। उनकी शादी ट्रेडिशनल तमिल स्टाइल में हुई थी। सरिता लाइमलाइट से दूर रहती हैं। 2005 में उनके बेटे वेदांत का जन्म हुआ था।
माधवन हाल ही में वेब सीरीज 'डिकपल्ड' में नजर आए। जल्द ही वह फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' में दिखाई देंगे। इसके जरिए मशहूर साइंटिस्ट नांबी नारायणन के जीवन की सच्चाई दर्शकों के बीच आएगी। यह फिल्म 1 अप्रैल, 2022 को रिलीज होने वाली है।