संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म में दिख सकते हैं अल्लू अर्जुन
अल्लू अर्जुन यूं तो साउथ में पहले से ही लोकप्रिय थे, लेकिन 'पुष्पा' जैसी पैन इंडिया फिल्म करने के बाद वह देशभर में लोकप्रिय हो गए हैं। फिल्म के ब्लॉकबस्टर होते ही अल्लू की डिमांड ना सिर्फ साउथ, बल्कि बॉलीवुड में भी बढ़ गई है। अब फिल्मी गलियारों में यह सुगबुगाहट शुरू हो गई है कि अल्लू जल्द ही निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म में नजर आ सकते हैं। आइए जानते हैं इस चर्चा को तूल कैसे मिला।
भंसाली के ऑफिस जाते दिखे अल्लू
साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें संजय लीला भंसाली के ऑफिस जाते देखा गया है। दोनों ने काफी देर तक एक-दूसरे मुलाकात की। इसके बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे हैं कि वे किसी फिल्म के लिए साथ आ रहे हैं। वीडियो सामने आते ही प्रशंसक भी फूले नहीं समा रहे हैं। वे इस एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ी के साथ आने की खबर से उत्साहित हो गए हैं।
यहां देखिए वीडियो
Icon StAAr @alluarjun met with Bollywood top director #SanjayLeelaBhansali @ Mumbai today.#AlluArjun @bhansali_produc pic.twitter.com/ElELV7ddpo
— VamsiShekar ON DUTY (@UrsVamsiShekar) March 14, 2022
बॉलीवुड फिल्मों में काम करने को तैयार हैं अल्लू
पिछले दिनों अल्लू ने कहा था, "बॉलीवुड निर्माताओं से पार्टी वगैरह में मुलाकात होती है। वे हाय-हेलो के बाद बोलते हैं कि हम साथ जरूर कुछ अच्छा करेंगे। कुछ होगा तो बताएंगे। फिर मैं बोलता हूं जी जरूर बताना। अभी तक यही बातें हुई हैं, लेकिन कुछ फाइनल नहीं हो पाया है।" उन्होंने कहा, "बॉलीवुड में कई अच्छे फिल्मकार हैं। जो भी अच्छी स्क्रिप्ट लेकर आए, मैं उसके साथ काम करूंगा। अब तक कोई अच्छा ऑफर मिला नहीं है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
अल्लू अर्जुन साउथ सिनेमा का बड़ा नाम हैं। उनके पिता अल्लू अरविंद तेलुगु फिल्म निर्देशक हैं। अल्लू ने अपने चाचा चिरंजीवी के साथ दो साल की उम्र में ही पर्दे पर आगाज कर लिया था। बतौर लीड हीरो फिल्म 'आर्या' से उन्हें पहचान मिली थी।
अल्लू की ये फिल्में भी हैं लाइन में
अल्लू जल्द ही 'पुष्पा' के दूसरा पार्ट 'पुष्पा: द रूल' में नजर आएंगे। रोमांटिक एंटरटेनर फिल्म 'आइकन' में भी वह अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। अल्लू सुपरहिट फिल्म 'K.G.F: 1' के निर्देशक प्रशांत नील से भी हाथ मिलाया है। वह 'मिर्ची', 'श्रीमानंथुडु', 'भारत ऐने नेनु' और 'जनता गैराज' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद कोरतल्ला शिवा के साथ भी काम करने जा रहे हैं। अल्लू निर्देशक मुरुगदॉस और बोयापति श्रीनु के साथ भी अपनी अगली फिल्म को लेकर चर्चा में हैं।
इन दिनों कहां व्यस्त हैं भंसाली?
बात करें संजय लीला भंसाली की तो वह फिलहाल 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की सफलता का जश्न मना रहे हैं। चारों ओर फिल्म को मिल रहीं तारीफों से भंसाली बेहद खुश हैं। वह फिल्म 'बैजू बावरा' को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उन्होंने रणवीर सिंह को साइन किया है। इसके अलावा भंसाली अपनी पहली वेब सीरीज 'हीरा मंडी' के काम में व्यस्त हैं। वह मशहूर शायर और गीतकार साहिर लुधियानवी के जीवन पर बनने वाली फिल्म पर भी काम कर रहे हैं।