
क्या ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा' का सीक्वल बनेगा? प्रोड्यूसर विजय किरागंदूर ने किया खुलासा
क्या है खबर?
अभिनेता और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'कांतारा' ने साल 2022 में तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए।
इसकी सफलता किसी सपने से कम नहीं है।
क्षेत्रीय लोक कथाओं और रीति-रिवाजों पर बुनी ये कहानी कुल 16 करोड़ के बजट में बनी, लेकिन आज 'कांतारा' कन्नड़ सिनेमा की अब तक की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
अब दर्शक 'कांतारा' के सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में फैंस के लिए एक अच्छी खबर है।
कांतारा
दर्शकों को है 'कांतारा' के सीक्वल का इंतजार
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'कांतारा' के सीक्वल की तैयारियां चल रही हैं।
निर्माता विजय किरागंदूर ने फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर ऐसा अपडेट साझा किया है, जिसे सुनकर दर्शक काफी उत्साहित हो गए हैं।
फिल्म का दूसरा पार्ट जल्द ही पर्दे पर देखने को मिलेगा।
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में 'कांतारा' के निर्माता विजय ने इस बात की पुष्टि की है कि फिल्म का दूसरा पार्ट भी जल्द बनेगा।
विजय किरांगदूर
जानिए क्या बोले फिल्म के प्रोड्यूसर
इंटरव्यू के दौरान विजय ने कहा, "या तो फिल्म का प्रीक्वल (पहले की कहानी) आएगा या सीक्वल (बाद की कहानी)।"
उन्होंने बताया कि अभी ऋषभ वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं। उनके वापस आने के बाद चर्चा करेंगे कि उन्हें क्या बनाना है- प्रीक्वेल या सीक्वल।
बता दें, हाल ही में ऑस्कर के लिए 'कांतारा' को नॉमिनेशन के लिए भेजा गया है।
गौरतलब है कि 'RRR' के बाद ऑस्कर के लिए भेजी जाने वाली 'कांतारा' दूसरी साउथ इंडियन फिल्म है।
कांतारा की सीक्वल
'कांतारा' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल
कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
दिलचस्प बात ये है कि ऋषभ ने 'कांतारा' को पहले सिर्फ कन्नड़ सिनेमा के लिए ही बनाया था, लेकिन बाद में फिल्म की चर्चा ऐसी फैली कि मेकर्स के बीच डिमांड उठी कि इसे हिंदी मार्केट के लिए भी डब करके रिलीज किया जाए।
'कांतारा' का निर्माण होम्बाले फिल्म्स ने किया है, जिन्होंने 'KGF' बनाई थी। फिल्म 400 करोड़ रूपये से ज्यादा कमा चुकी है।
कांतारा की कहानी
ऋषभ ने जीता दर्शकों का दिल
'कांतारा' एक बहुत दमदार फिल्म है। अरविन्द शेट्टी की सिनेमेटोग्राफी बहुत जबरदस्त है।
फिल्म में 'कंबाला' के खेल से लेकर भूत कोला और जंगल की पूरी सीनरी को कैमरा जिस तरह कैप्चर करता है, वो वाकई काबिले तारीफ है।
स्पेशल इफेक्ट्स भी बहुत अच्छे हैं। ऋषभ का स्क्रीनप्ले और डायरेक्शन एक एनर्जी से भरा हुआ है।
उनके डायरेक्शन का दम तो स्क्रीन पर आपको दिखता ही है, लेकिन बतौर एक्टर उन्होंने जो किया है, वो जादुई से कम नहीं है।