कुणाल के निर्देशन में बन रही पहली फिल्म में प्रतीक गांधी और दिव्येंदु शर्मा की एंट्री
पिछले दिनों खबर थी कि अभिनेता कुणाल खेमू एक्टर से डायरेक्टर बनने जा रहे हैं। वह एक कॉमेडी फिल्म के निर्देशन की कमान संभालने के लिए तैयार हैं। यह वही फिल्म है, जिसके निर्माता फरहान अख्तर हैं। कहा जा रहा था कि फिल्म की कास्टिंग पर काम चल रहा है। अब खबर है कि कुणाल खेमू ने अपनी इस फिल्म के लिए प्रतीक गांधी और दिव्येंदु शर्मा का नाम फाइनल कर दिया है। आइए जानते हैं क्या जानकारी मिली है।
तीन दोस्तों की एक मजेदार कहानी लेकर आ रहे हैं कुणाल
पीपिंगमून के मुताबिक, कुणाल जिस फिल्म से बतौर निर्देशक पहली बार जुड़े हैं, उसमें 'स्कैम 1992: हर्षद मेहता स्टोरी' फेम प्रतीक गांधी और 'मिर्जापुर' के दिव्येंदु शर्मा की एंट्री हो गई है। ये दोनों ही अभिनेता फिल्म के लिए कुणाल की पहली पसंद थे। फिल्म तीन दोस्तों की एक मजेदार कहानी है, जो उनकी एक अतरंगी ट्रिप के इर्द-गिर्द घूमेगी। तीसरे हीरो के लिए ऑडिशन चल रहा है। प्रतीक और दिव्येंदु के बाद तीसरा नाम भी जल्द ही सामने आएगा।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
कई हिट फिल्में करने के बाद भी कुणाल एक एक्टर के तौर पर दर्शकों के दिलों में अपनी जगह नहीं बना पाए। उनसे पहले अरबाज खान को भी जब एक्टिंग में सफलता नहीं मिली तो वह निर्देशक बने और 'दबंग 2' जैसी हिट फिल्में दीं।
अक्टूबर से होगी फिल्म की शूटिंग शुरू
रिपोर्ट में कहा गया है कि कुणाल अपनी इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर से शुरू करेंगे। इससे पहले वह एक्टिंग से जुड़े काम निपटाएंगे। कुणाल की यह फिल्म फरहान अख्तर और रितेश सिद्धवानी के प्रोडक्शन हाउस एक्सल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही है। कुणाल ने लॉकडाउन के दौरान इस कॉमेडी फिल्म की कहानी लिखी है। वह इसके जरिए दर्शकों को हंसी का जबरदस्त डोज देने वाले हैं। जल्द ही फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू होने वाला है।
आजकल कहां व्यस्त हैं कुणाल?
कुणाल आजकल फिल्म 'कंजूस मक्खीचूस' को लेकर भी सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में श्वेता त्रिपाठी और पीयूष मिश्रा जैसे कई कलाकार नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन विपुल मेहता ने किया है। यह एक मजेदार पारिवारिक फिल्म है। कुणाल मशहूर निर्देशक जोड़ी राज और डीके की अगली वेब सीरीज 'गुलकंद' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। इसमें पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और गौरव गेरा भी नजर आएंगे। दिवंगत अभिनेता अमित मिस्त्री भी पहले इस सीरीज का हिस्सा थे।
प्रतीक और दिव्येंदु की आने वालीं फिल्में
प्रतीक फिल्म 'डेढ बीघा जमीन' में नजर आएंगे। फिल्म 'वो लड़की है कहां' में उनकी जोड़ी तापसी पन्नू के साथ बनी है। वह तिग्मांशु धूलिया की एक सीरीज में नजर आएंगे। प्रतीक एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में भी दिखने वाले हैं। दूसरी तरफ दिव्येंदु फिल्म 'मेरे देश की धरती' में दिखाई देंगे। वह 'ब्रह्मास्त्र' और इम्तियाज अली की फिल्म 'थाई मसाज' का हिस्सा हैं। यशराज बैनर की पहली वेब सीरीज 'द रेलवे मैन' में भी दिव्येंदु काम कर रहे हैं।