यशराज ने की अपनी पहली वेब सीरीज की घोषणा, बाबिल खान को भी मिला मौका

यशराज फिल्म्स ने अपनी पहली वेब सीरीज 'रेलवे मेन' का ऐलान कर लिया है। खास बात यह है कि उनकी यह सीरीज भोपाल गैस त्रासदी पर आधारित होगी, वहीं इसमें एक शानदार स्टारकास्ट नजर आएगी। सीरीज में दूसरे बड़े सितारों को कास्ट करने की तैयारी भी चल रही है। इसका ऐलान भी भोपाल गैस त्रासदी वाले दिन ही किया गया है। यह वेब सीरीज काफी बड़े स्तर पर बनाई जाएगी। आइए जानते हैं और क्या जानकारी मिली है।
वेब सीरीज 'द रेलवे मेन' में पैन इंडिया स्टार आर माधवन लीड रोल में हैं। उनके साथ इस सीरीज में 'स्पेशल ऑप्स' से फिर से लाइमलाइट में आए के के मेनन, 'मिर्जापुर' सीरीज के चर्चित अभिनेता दिव्येंदु शर्मा और इरफान खान के बेटे बाबिल खान भी नजर आएंगे। जाहिरतौर पर यह बाबिल के लिए एक बड़ा मौका है। यशराज ने सीरीज के ऐलान के साथ इसकी रिलीज डेट भी बता दी है। यह सीरीज अगले साल 2 दिसंबर को आएगी।
Courage. Grit. Resilience. Saluting #TheRailwayMen - the unsung heroes of 1984 Bhopal gas tragedy through @YRFEnt's 1st OTT project being directed by @shivrawail
— Yash Raj Films (@yrf) December 2, 2021
Streaming - 02 December 2022 pic.twitter.com/7KcJuudIM8
निर्देशक राहुल रवैल के बेटे शिव रवैल इस सीरीज से अपने निर्देशन करियर की शुरुआत कर रहे हैं। 1984 की भोपाल गैस त्रासदी के गुमनाम नायकों को श्रद्धांजलि देती 'द रेलवे मैन' भोपाल स्टेशन पर काम करने वाले रेलवे कर्मचारियों की कहानी है। आदित्य चोपड़ा के मुताबिक, सीरीज भोपाल के उन वीरों को सलामी देने की एक कोशिश है, जिन्होंने 37 साल पहले इस शहर पर मुसीबत आने पर हजारों लोगों की जान बचाई। इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है।
यशराज फिल्म्स के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अक्षय विधान ने कहा, "भोपाल गैस त्रासदी दुनिया की सबसे बुरी औद्योगिक दुर्घटना है। 37 साल पहले हुई इस दुर्घटना के बाद यह शहर पहले जैसा कभी नहीं रहा। जल्द ही एक दिल को छू लेने वाली दिलकश कहानी आपके बीच होगी।" कार्यकारी निर्माता योगेंद्र मोगरे कहते हैं, "द रेलवे मेन हिम्मत और इंसानियत को सलाम करती एक कहानी है। ये एक ऐसी कहानी है, जिसे दुनिया को दिखाना और सुनाना जरूरी है।"
मध्य प्रदेश के भोपाल में 2-3 दिसंबर, 1984 यानी आज से 37 साल पहले दर्दनाक हादसा हुआ था। इतिहास में जिसे भोपाल गैस कांड, भोपाल गैस त्रासदी का नाम दिया गया है। भोपाल स्थित यूनियन कार्बाइड नामक कंपनी के कारखाने से एक जहरीली गैस का रिसाव हुआ, जिससे लगभग 15,000 से अधिक लोगो की जान गई और कई लोग अनेक तरह की शारीरिक अपंगता से लेकर अंधेपन के भी शिकार हुए, जो आज भी त्रासदी की मार झेल रहे हैं।
इस दर्दनाक हादसे को लेकर 2014 में फिल्म 'भोपाल ए प्रेयर ऑफ रेन' भी बनी थी। निर्देशक रवि कुमार ने इसके जरिए दर्शकों को इस खौफनाक कहानी से रूबरू कराया। इसमें मार्टिन शीन, मिशा बार्टन, कल पेन और राजपाल यादव ने अहम भूमिका निभाई थी।
अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म 'पृथ्वीराज' यशराज फिल्म्स के बैनर तले ही बन रही है। रणबीर कपूर की फिल्म 'शमशेरा' के प्रोडक्शन का काम यशराज ने ही संभाला है। रणवीर सिंह की फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' के प्रोडक्शन का जिम्मा भी यशराज पर है।