'मिर्जापुर 3' में हो सकती है मुन्ना त्रिपाठी की वापसी, दिव्येंदु शर्मा ने समझाई थ्योरी!
अमेजन प्राइम की सबसे पसंदीदा वेब सीरीज 'मिर्जापुर' का दूसरा भाग हाल ही में रिलीज हुआ है। जिसे दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया हासिल हुई। हालांकि, सीरीज के अंत ने दर्शकों को काफी निराश किया है। जिसमें कालीन भइया के बेटे मुन्ना त्रिपाठी से बदला लेने के लिए गोलू गुप्ता और गुड्डू पंडित उन्हें सीने में गोली मार देते हैं। जिससे मुन्ना की मौत हो गई। अब तीसरे भाग में एक ट्वीस्ट के साथ मुन्ना की वापसी की जा सकती है।
फैंस किसी भी तरह चाहते हैं मुन्ना त्रिपाठी की वापसी
बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए हाल ही में मुन्ना का किरदार निभाने वाले दिव्येंदु शर्मा ने कहा है कि फैंस नहीं चाहते कि 'मिर्जापुर 3' में मुन्ना भइया के किरदार को खत्म कर दिया जाए। फैंस की मांग है कि मुन्ना भइया को किसी भी तरह तीसरे सीजन में फिट करना है। अब उन्होंने एक ऐसी थ्योरी समझाई है। जिससे इस बात का साफ अंदाजा हो गया है कि 'मिर्जापुर 3' में भी मुन्ना भइया का भौकाल जारी रहेगा।
इस तरह वापिस आ सकते हैं मुन्ना भइया
दिव्येंदु ने कहा, "क्या आप जानते है कि साइंस में एक थ्योरी होती है। मुझे किसी ने बताया था कि दुनिया में दो प्रतिशत ही ऐसे लोग हैं जिनका दिल दाहिनी ओर होता है।" दिव्येंदु ने बताया कि मुन्ना खुद को अमर कहता है। गोलू ने जब उसकी छाती पर दाहिनी ओर पिस्तौल रखी तो मुन्ना से बाईं ओर कर दिया। अगर इस हिसाब से देखें तो गोली मुन्ना के दिल पर लगी ही नहीं और वह बच सकता है।
तीसरे सीजन के लिए उत्साहित हैं फैंस
अब दिव्येंदु के इस खुलासे के बाद तीसरे सीजन को लेकर भी दर्शकों में काफी उत्सुकता बढ़ गई है। बेशक 'मिर्जापुर 2' ने पहले सीजन की तुलना में थोड़ा निराश किया है, लेकिन फैंस का मानना है कि तीसरा सीजन काफी दमदार हो सकता है।
'मिर्जापुर' में दिखे ये कलाकार
गुरमीत सिंह और मिहिर देसाई के निर्देशन में बनी इस सीरीज को 22 अक्टूबर की रात को फैंस को सरप्राइज देते हुए रिलीज किया गया। 'मिर्जापुर' की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येन्दु शर्मा, रसिका दुग्गल, विक्रांत मेसी, श्रेया पिलगांवकर और श्वेता त्रिपाठी को लीड रोल में देखा गया था। जबकि इस सीरीज के दूसरे भाग में ईशा तलवार, विजय वर्मा, प्रियांशु पेन्युली और लिलीपुट जैसे कई नए कलाकारों की भी एंट्री हुई है।