प्रभास की 'आदिपुरुष' की रिलीज टली, अब अगले साल 12 जनवरी को आएगी फिल्म
क्या है खबर?
कोरोना वायरस की महामारी ने फिल्मों के प्रोजेक्ट को प्रभावित किया है। कई फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ चुकी है।
अब साउथ स्टार प्रभास की पैन इंडिया फिल्म 'आदिपुरुष' की रिलीज डेट टल गई है। फिल्म इस साल 11 अगस्त को रिलीज होने वाली थी।
अब मेकर्स ने फिल्म की नई रिलीज डेट अगले साल 12 जनवरी को तय की है। महाशिवरात्रि के खास अवसर पर फिल्म की नई रिलीज डेट घोषित की गई है।
ट्विटर पोस्ट
फिल्म के निर्देशक ओम राउत ने दी जानकारी
फिल्म के निर्देशक ओम राउत ने सोशल मीडिया पर नई रिलीज डेट जारी की है।
उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'फिल्म 'आदिपुरुष' 12 जनवरी, 2023 को 3D में दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।'
साथ ही मेकर्स ने अपने पोस्टर में लिखा, 'महाशिवरात्रि के मौके पर 'आदिपुरुष' की टीम ने नई रिलीज डेट की घोषणा की है।' यह फिल्म हिन्दी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में दर्शकों के बीच आएगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए निर्देशक ओम राउत का पोस्ट
#Adipurush
— Om Raut (@omraut) March 1, 2022
Worldwide Theatrical Release in 3D on 12th Jan 2023.#Prabhas #SaifAliKhan @kritisanon @mesunnysingh #BhushanKumar #KrishanKumar @vfxwaala @rajeshnair06 @TSeries @RETROPHILES1 #ShivChanana #TSeries pic.twitter.com/ozGRZPRiQR
कारण
आमिर की 'लाल सिंह चड्ढा' की वजह से टली रिलीज
जब आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की रिलीज डेट 11 अगस्त को निर्धारित की गई थी, उसी वक्त बताया गया था कि 'आदिपुरुष' अब अपनी तय रिलीज डेट को नहीं आएगी।
कहा जा रहा है कि 'लाल सिंह चड्ढा' के मेकर्स के अनुरोध के बाद 'आदिपुरुष' की टीम ने अपनी फिल्म की रिलीज को टालने का निर्णय लिया है।
फिल्मों के बीच क्लैश टालने के लिए मेकर्स ने यह समझदारी भरा फैसला लिया है।
फीमेल लीड
'आदिपुरुष' में प्रभास के साथ दिखेंगी कृति सैनन
'आदिपुरुष' में प्रभास के साथ अभिनेत्री कृति सैनन की जोड़ी बनी है। इस फिल्म में प्रभास भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे। कृति फिल्म में प्रभास के अपोजिट सीता के किरदार में दिखेंगी।
वहीं, फिल्म में सैफ अली खान रावण का किरदार निभाते हुए दिखेंगे।
इस फिल्म में सनी सिंह प्रभास के छोटे भाई की भूमिका में दिखने वाले हैं। इस प्रकार वह लक्ष्मण की भूमिका को पर्दे पर उकेरते दिखेंगे।
मेगा बजट
350-400 करोड़ रुपये के बजट में बनेगी फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म को लगभग 350-400 करोड़ रुपये के बजट में बनाया जा रहा है। फिल्म को फिल्माने के लिए VFX तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।
फिल्म के निर्देशक ओम ने इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म में राम कथा का संपूर्ण वर्णन संभव नहीं है। इसलिए इसमें राम के जीवन का एक हिस्सा दिखाया जाएगा।
भूषण कुमार, ओम, प्रसाद सुतार और राजेश नायर फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस
'आदिपुरुष' ही नहीं, रामायण पर आधारित बन रही हैं कई फिल्में
'आदिपुरुष' ही नहीं, रामायण पर आधारित कई बड़ी फिल्में बन रही हैं।
'RRR' में अभिनेत्री आलिया भट्ट सीता का रोल करेंगी, जबकि साउथ स्टार राम चरम श्रीराम बनेंगे।
अलौकिक देसाई की फिल्म 'सीता' एक मेगा बजट फिल्म है। इसे रामायण का महत्वपूर्ण पात्र माता सीता को केंद्र में रख कर बनाया जा रहा है। 'राम सेतु' अक्षय कुमार की फिल्म है, जो रामायण पर आधारित है।
निर्देशक नितेश तिवारी की 'रामायण 3D' में दीपिका पादुकोण नजर आएंगी।