
अक्षय कुमार अगले महीने से फिर शुरू कर सकते हैं फिल्म 'राम सेतु' की शूटिंग
क्या है खबर?
अक्षय कुमार बॉलीवुड की हिट मशीन हैं। यही वजह है कि उनकी आने वाली हर फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है।
अब दर्शक अक्षय की फिल्म 'राम सेतु' की राह देख रहे हैं। जून से फिल्म इंडस्ट्री के फिर से काम पर लौटने का सिलसिला शुरू हो रहा है। खबर है कि 20 जून से अक्षय अपनी इस फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू कर सकते हैं।
इस बारे में और क्या जानकारी मिली है, आइए जानते हैं।
खुलासा
फिल्मसिटी में बनाया गया है गुफाओं का सेट
दैनिक भास्कर को मिली जानकारी के मुताबिक अक्षय कुमार कोरोना वायरस से पूरी तरह उबर चुके हैं। फिलहाल मुंबई में ही शूटिंग शुरू होनी है।
महीनेभर से लगातार निर्माता, निर्देशक और VFX की टीम जूम कॉल पर अपने-अपने प्रेजेंटेशन शेयर कर रही है। फिल्मसिटी में गुफाओं का सेट बनाया गया है, जिसके जरिए अक्षय 'राम सेतु' की लोकेशन तक पहुंचते दिखेंगे।
'राम सेतु' भारी VFX वाली फिल्म होगी। इसमें ढेर सारे अंडरवॉटर सीक्वेंस भी फिल्माए जाएंगे।
रवानगी
सितंबर में श्रीलंका के लिए रवाना होगी फिल्म की टीम
'राम सेतु' की शूटिंग कई स्थानों पर होनी थी। इसके लिए फिल्म की टीम ऊटी भी जाने वाली थी, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते वहां का शेड्यूल रद्द करना पड़ा।
सितंबर और अक्टूबर में फिल्म की कास्ट और क्रू-मेंबर श्रीलंका के लिए रवाना होंगे। फिल्म में तमिल फिल्म इंडस्ट्री के एक बड़े स्टार को भी कास्ट किया गया है।
उनके नाम पर गोपनीयता बरती जा रही है। फिलहाल तेलुगु एक्टर सत्यदेव का नाम ही सामने आया है।
जानकारी
फिल्म में पुरातत्त्वविद् का किरदार निभा रहे अक्षय
अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बन रही फिल्म 'रामसेतु' में अक्षय भारतीय संस्कृति और ऐतिहासिक विरासत से जुड़ी कहानी को पर्दे पर लाने वाले हैं।
इस फिल्म में अक्षय पुरातत्त्वविद् का किरदार निभाएंगे। फिल्म में मर्यादा पुरुषोत्तम राम की कहानी दिखाई जाएगी।
इसमें अक्षय के साथ जैकलीन फर्नांडिज और नुसरत भरूचा नजर आएंगी। नुसरत इसमें उनकी पत्नी की भूमिका में होंगी और जैकलीन, अक्षय की टीम मेंबर होंगी, जो मिशन 'राम सेतु' में अक्षय की मदद करती हैं।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे अक्षय
अक्षय 'रामसेतु' के अलावा फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आएंगे। इस फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी हैं, जिसमें कैटरीना कैफ के साथ उनकी जोड़ी बनी है।
'बेलबॉटम' भी अक्षय की चर्चित फिल्मों में से एक है। इसमें वह अभिनेत्री वाणी कपूर के साथ रोमांस करते नजर आएंगे।
इसके अलावा अक्षय फिल्म 'अतरंगी रे' में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान दिखाई देंगी। अक्षय 'पृथ्वीराज', 'हाउसफुल 5' और 'रक्षाबंधन' जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगे।