
क्या एक साल में करोड़ों के ब्रांड एंडोर्समेंट ठुकरा चुके हैं सुपरस्टार प्रभास?
क्या है खबर?
फिल्मी सितारे और ब्रांड एंडोर्समेंट आमतौर पर साथ-साथ चलते हों। अक्सर कलाकारों के ब्रांड एंडोर्समेंट को उनकी सफलता के साथ जोड़कर देखा जाता है।
यही वजह है कि सितारे ना सिर्फ फिल्मों में अपनी एक्टिंग पर फोकस करते हैं, बल्कि विज्ञापनों पर भी उनका पूरा ध्यान रहता है।
बहरहाल, बाकी कलाकारों से अलग प्रभास ने हाल के दिनों में कई बड़े ब्रांड के प्रस्तावों को ठुकराया है।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
रिपोर्ट
हर ब्रांड के साथ जुड़ने के लिए तैयार नहीं प्रभास
DNA की रिपोर्ट के मुताबिक प्रभास का इन सभी ब्रांड एंडोर्समेंट को खारिज करने का कारण यह नहीं है कि वह एंडोर्स करने के लिए तैयार नहीं हैं। वह पहले भी कई ब्रांड प्रमोट कर चुके हैं और करते भी रहेंगे, लेकिन प्रभास इसे लेकर पूरी तरह से स्पष्ट हैं कि वह किसके साथ जुड़ना चाहते हैं।
प्रभास जानते हैं कि वह किस जगह पर हैं और वह बुद्धिमानी से अपने स्टारडम का उपयोग करना पसंद करते हैं।
लालच
"पैसों के पीछे नहीं भागते प्रभास"
इंडस्ट्री से जुड़े एक सूत्र ने खुलासा किया कि कपड़ो से लेकर इलेक्ट्रॉनिक और FMCG तक, सभी श्रेणियों के प्रतिष्ठित ब्रांड ने अभिनेता को मोटी रकम के साथ अपने एम्बैसडर के रूप में उन्हें शामिल होने की पेशकश की थी, लेकिन प्रभास ने ना करने में देर नहीं लगाई।
प्रभास के लिए ब्रांड और पैसों से कहीं ज्यादा उनकी छवि मायने रखती है। वह पैसों के लालच में हर तरह के ब्रांड से नहीं जुड़ना चाहते।
जानकारी
पहले भी कई ब्रांड को ठेंगा दिखा चुके हैं प्रभास
'बाहुबली' के बाद प्रभास के पास ब्रांड एंडोर्समेंट की लाइन लग गई थी। कई बड़ी कंपनियां उन्हें अपने ब्रांड का चेहरा बनाना चाहती थीं।
उनके प्रवक्ता ने कहा था कि प्रभास को कई बड़े ब्रांड का प्रस्ताव मिला है, लेकिन वह 18 करोड़ के ब्रांड एंडोर्समेंट रिजेक्ट कर चुके हैं।
इससे पहले निर्देशक एसएस राजमौली ने खुलासा किया था कि प्रभास ने 'बाहुबली' के दूसरे पार्ट पर फोकस करने के लिए 10 करोड़ रुपये की एंडोर्समेंट डील ठुकरा दी थी।
वर्कफ्रंट
ये हैं प्रभाास की आने वाली फिल्में
प्रभास जल्द ही फिल्म 'राधे श्याम' में नजर आएंगे। इसमें अभिनेत्री पूजा हेगड़े उनकी जोड़ीदार बनी है। इसके जरिए लंबे समय बाद प्रभास किसी रोमांटिक फिल्म में दिखाई देंगे।
वह फिल्म 'आदिपुरुष' में भगवान राम का किरदार निभाने वाले हैं। प्रभास एक्शन थ्रिलर फिल्म 'सालार' में भी काम कर रहे हैं। इसके अलावा वह निर्देशक नाग अश्विन की साइंस फिक्शन फिल्म और 'रैम्बो' के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे।
प्रभास सिद्धार्थ आनंद की फिल्म में भी नजर आ सकते हैं।