कॉमेडी शो 'पॉप कौन' का ट्रेलर रिलीज, निर्माताओं ने दी सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि
डिज्नी+ हॉटस्टार की आगामी कॉमेडी सीरीज 'पॉप कौन' घोषणा के बाद से ही सुर्खियां बटोर रहा है। अब शुक्रवार को निर्माताओं ने इसका ट्रेलर जारी किया है, जिसमें राजपाल यादव, सौरभ शुक्ला, चंकी पांडे और जॉनी लीवर जैसे दिग्गज कॉमेडियन नजर आ रहे हैं। निर्माताओं ने दिवगंत अभिनेता सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'कॉमेडी के दिग्गज सतीश कौशिक को सलाम। जिनके काम ने हमें सालों तक मुस्कुराया। 17 मार्च से स्ट्रीम हो रहा हैं।'
सतीश का दिल का दौरा पड़ने से निधन
यह शो यम प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है। 'हाउसफुल 3', 'हाउसफुल 4' और 'एंटरटेनमेंट' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके फरहाद सामजी इस सीरीज का निर्देशन कर रहे हैं। गौरतलब है कि अपनी कॉमेडी से दर्शकों को गुदगुदाने वाले एक बेहतरीन कॉमेडियन और एक शानदार निर्देशक सतीश अब हमारे बीच नहीं रहे। उन्होंने 9 मार्च सुबह गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में आखिरी सांस ली। निधन के बाद मुंबई के वर्सोवा स्थित श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया।