Page Loader
निर्देशक फरहाद सामजी ने डिज्नी+ हॉटस्टार से मिलाया हाथ, जल्द आएगा कॉमेडी शो 'पॉप कौन'
निर्देशक फरहाद सामजी ने डिज्नी+ हॉटस्टार से मिलाया हाथ (तस्वीर: इंस्टा/@farhadsamji)

निर्देशक फरहाद सामजी ने डिज्नी+ हॉटस्टार से मिलाया हाथ, जल्द आएगा कॉमेडी शो 'पॉप कौन'

Mar 01, 2023
01:07 pm

क्या है खबर?

निर्देशक फरहाद सामजी ने कॉमेडी शो 'पॉप कौन' के लिए OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार से हाथ मिलाया है। यह सीरीज यम प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है। 'पॉप कौन' का प्रसारण जल्द ही हॉटस्टार पर किया जाएगा। बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में फरहाद ने कहा, "कई कॉमेडी फिल्में बनाने के बाद मैं इसी शैली में कुछ अलग करना चाहता था और कॉमेडी के सभी दिग्गजों को एक साथ लाना चाहता था। 'पॉप कौन' जल्द ही हॉटस्टार पर आ रहा है।"

सलमान

21 अप्रैल को रिलीज होगी 'किसी का भाई किसी की जान'

दूसरी ओर फरहाद इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर व्यस्त हैं। इसमें सलमान खान और पूजा हेगड़े मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। दोनों पहली बार फिल्म में रोमांस करते दिखाई देंगे। इस फिल्म से शहनाज गिल अपना डेब्यू करेंगी। पलक तिवारी, जगपति बाबू और वेंकटेश दग्गुबाती को भी इसमें अभिनय करते देखा जाएगा। फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ईद के मौके पर 21 अप्रैल, 2023 को सिनेमाघरों में आएगी।