सतीश कौशिक: पंचतत्व में विलीन हुए अभिनेता, सितारों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई
अपनी कॉमेडी से दर्शकों को गुदगुदाने वाले एक बेहतरीन कॉमेडियन और एक शानदार निर्देशक सतीश कौशिक अब हमारे बीच नहीं रहे। उन्होंने 66 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वह अपने पीछे अपनी पत्नी और एक बेटी को रोता-बिलखता छोड़ गए हैं। निधन के बाद मुंबई के वर्सोवा स्थित श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहां उनके परिवारवालों के अलावा बॉलीवुड की दुनिया से जुड़े कई सितारे उन्हें अंतिम विदाई देते नजर आए।
अंतिम बार अलविदा कहने पहुंचे कई सितारे
सतीश के पार्थिव शरीर को एयर एम्बुलेंस से मुंबई लाया गया था। वर्सोवा स्थित श्मशान में पूरे रीति-रिवाजों के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। अनिल कपूर से लेकर, बोनी कपूर, शत्रुघ्न सिन्हा, अनुपम खेर, जॉनी लीवर, रणबीर कपूर और राकेश रोशन जैसी कई हस्तियों ने सतीश को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। सतीश की तबीयत उस वक्त बिगड़ी थी, जब वह दिल्ली में फार्महाउस पर थे। उन्हें गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
सलमान खान भी पहुंचे अंतिम यात्रा में
अनुपम के गले मिलते अभिषेक बच्चन
रणबीर कपूर भी पहुंचे
निधन से पहले अभिनेता ने होली पार्टी में की थी जमकर मस्ती
सतीश को 7 मार्च को मुंबई में जावेद अख्तर और शबाना आजमी की होली पार्टी में देखा गया, जहां उन्होंने जमकर मस्ती की थी। होली की तस्वीरें भी सतीश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं, जिनमें वह बेहद खुश नजर आ रहे थे। इसके बाद वह दिल्ली रवाना हुए और 8 मार्च को उन्होंने अपने परिवारवालों के साथ जश्न मनाया, लेकिन होली खेलने के बाद सतीश को बेचैनी सी महसूस हुई और उसी के बाद उन्हें हार्ट अटैक आया।
सतीश संग छूटा याराना तो भावुक अनिल ने लिखा ये पोस्ट
सतीश के करीबी दोस्त और अभिनेता अनिल कपूर ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। अनिल ने ट्विटर पर सतीश और अनुपम के साथ ली गईं अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें साझा कीं। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'इंडस्ट्री के ख्याति प्राप्त लोगों ने अपने सबसे मजबूत साथी को खो दिया है। हमने सबसे प्रतिभाशाली, उदार और प्यार करने वाले अपने छोटे भाई को अलविदा कह दिया है। बहुत जल्दी चले गए तुम छोटे भैया। आई लव यू सतीश।'
यहां देखिए अनिल का पोस्ट
टूटा प्रशंसकों का दिल
सिनेमा जगत में लगभग चार दशक बिता चुके सतीश की गिनती उन कलाकारों में की जाती है, जिन्होंने अभिनय के साथ लेखन और निर्देशन में भी अपना जौहर दिखाया। फिल्मों की चमचमाती दुनिया से होने के बावजूद उन्हें सादगी और हंसमुख व्यवहार के लिए याद किया जा रहा है। प्रशंसक उनके निधन से गमगीन हैं। वे सोशल मीडिया पर उनकी अत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। ट्विटर पर #RipLegend ट्रेंड कर रहा है। ।