कान्स में डेब्यू से पहले पूजा हेगड़े ने खो दिए थे अपने कपड़े-मेकअप

17 मई से कान्स फिल्म फेस्टिवल का भव्य कार्यक्रम शुरू हो चुका है। यह फिल्म फेस्टिवल का 75वां संस्करण है। इस बार भारत के लिए यह समारोह खास है, क्योंकि कई भारतीय सितारे इसमें भागीदारी निभा रहे हैं। कान्स 2022 के रेड कार्पेट पर अभिनेत्री पूजा हेगड़े का जलवा देखने को मिला। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कान्स में डेब्यू करने से पहले ही पूजा ने अपने कपड़े और मेकअप खो दिए थे। आइए आपको बताते हैं पूरा किस्सा।
पूजा ने फिल्म कम्पेनियन को दिए इंटरव्यू में इस संबंध में खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कान्स 2022 में पहुंचने से पहले ही उनका बैग खो गया था। उन्होंने कहा, "इवेंट में पहुंचने से पहले ही मेरा मेन बैग खो गया, जिसमें मेरा मेकअप, आउटफिट, हेयर प्रोडक्ट्स सबकुछ रखा हुआ था। यह बैग पेरिस में ही छूट गया। शुक्र है कि मैं अपने साथ कुछ रियल ज्वेलरी लाई थी, जिसे मैंने समारोह के दौरान पहना।"
जब सामानों से भरा बैग खो गया, तो पूजा की टीम परेशान हो गई। पूजा ने कहा, "हम परेशान हो गए थे, लेकिन रो नहीं सकते थे क्योंकि हमारे पास इतना समय नहीं था। मुझसे ज्यादा मेरी मैनेजर परेशान थीं। टीम भागदौड़ करके नए हेयर प्रोडक्ट्स और मेकअप लेकर आई। सभी लोग समय देखकर काम कर रहे थे। हमने ना लंच किया और ना ही ब्रेकफास्ट। मैंने दिन का पहला भोजन रात में रेड कार्पेट की वॉक के बाद किया।"
पूजा ने बताया कि उनके हेयरस्टाइलिस्ट को फूड प्वॉइजनिंग हो गई थी। इसके बावजूद उनके हेयरस्टाइलिस्ट काम में लगे रहे। उन्होंने कहा, "मेरे पास बेहतरीन टीम है और मैं यहां उन लोगों की वजह से हूं। मेरे मेकअप आर्टिस्ट ने मेरे पास आकर कहा कि हमने चेक किया है कि आपका एक बैग था। मैंने कहा कि एक नहीं, दो बैग थे। फिर हमें पता चला एक बैग भारत में ही कार में छूट गया और दूसरा यहां गायब हुआ।"
अभिनेत्री पूजा अपना सामान खोने के बाद काफी दुखी हो गई थीं। हालांकि, उन्हें इस बात का संतोष है कि फाइनली रेड कार्पेट पर सबकुछ अच्छा हुआ। जब उन्होंने सोशल मीडिया पर कान्स से अपनी झलक दिखाई, तो फैंस देखते ही रह गए। इंस्टाग्राम पर इस अभिनेत्री ने अपना लुक शेयर किया है। उन्होंने कई तस्वीरें शेयर की हैं। उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। वह फेदर गाउन में खूब जंच रही हैं।
The iconic red carpet stairs at the Cannes Film Festival. ❤️ What a rush this was 🥰 #grateful #cannes2022 #topgun pic.twitter.com/xVRmcpKTr5
— Pooja Hegde (@hegdepooja) May 19, 2022
कई भारतीय कलाकार इस साल कान्स महोत्सव में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं। इस साल के महोत्सव में आर माधवन की फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' का वर्ल्ड प्रीमियर हुआ। इस कड़ी में अगला नाम नवाजुद्दीन सिद्दीकी का है। भारतीय प्रतिनिधिमंडल में उनका नाम शामिल होना गौरव की बात है। कान्स से हिना खान का लुक भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। एआर रहमान, नयनतारा और दीपिका पादुकोण जैसे सितारे कान्स 2022 में शिरकत कर रहे हैं।