गोल्डन ग्लोब्स के बाद 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' को क्रिटिक्स चॉइस में भी मिला नामांकन
निर्देशक पायल कपाड़िया की फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' को पिछले दिनों गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2025 में 2 अलग-अलग श्रेणियों में नामांकन मिला था। अब इस फिल्म से एक नई और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। दरअसल, क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स 2025 में नामांकन पाने वालों की पूरी सूची आ गई है, जिसमें पायल की इस फिल्म ने भी अपनी जगह बनाई है। फिल्म ने इस प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह में एक विशेष श्रेणी में नामांकन हासिल किया है।
इन फिल्मों से होगा मुकाबला
'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' ने 30वें क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म की श्रेणी में नामांकन पाया है, जो किसी भी भारतीय फिल्म के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इस श्रेणी के लिए नामांकित हुई अन्य फिल्मों में 'एमिलिया पेरेज', 'फ्लो', 'आई एम स्टिल हीयर', 'नीकैप' और 'द सीड ऑफ द सेक्रेड फिग' शामिल हैं। खास बात यह है कि गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2025 में भी 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' की प्रतिस्पर्धा इन्हीं फिल्मों से होगी।
गाेल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2025 में बनाई जगह
बीते दिनों गाेल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' को 2 श्रेणियों में नामांकन मिले थे। इसे बेस्ट मोशन पिक्चर (नॉन-इंग्लिश लैंग्वेज) और बेस्ट डायरेक्टर के लिए नामित किया गया। इसी के साथ पायल कपाड़िया पहली ऐसी भारतीय निर्देशक बन गईं, जिन्हें गोल्डन ग्लोब्स की इस श्रेणी में नामांकन मिला। 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' एक मलयालम फिल्म है, जो इस समाज में महिला होने, एक महिला का जीवन और उसकी आजादी जैसे मसलों पर बात करती है।
'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' ने कान्स में रचा था इतिहास
'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' का प्रीमियर 23 मई को 2024 कान्स फिल्म फेस्टिवल में मुख्य प्रतियोगिता में किया गया था। तब इसे देख दर्शकों ने खड़े होकर 8 मिनट तक तालियां बजाई थीं। इस फिल्म फेस्टिवल में 30 साल बाद किसी भारतीय फिल्म का प्रीमियर किया गया। फिल्म ने 'ग्रांड प्रिक्स पाल्मे डी' पुरस्कार भी जीता, जो इस फिल्म फेस्टिवल का दूसरा सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है। यह बड़ा सम्मान हासिल कर फिल्म ने कान्स में इतिहास रच दिया था।
इस भारतीय सीरीज को मिला क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स 2025 में नामांकन
भारत से वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु की वेब सीरीज 'सिटाडेल: हनी बनी' ने सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की श्रेणी में नामांकन हासिल किया है। बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज सीरीज में 'सिटाडेल के साथ 'अकापुल्को', 'ला मकीना', 'द लॉ एकॉर्डिंग टू लिडिया पोएट', 'माय ब्रिलिएंट फ्रेंड' और 'स्क्विड गेम' को भी नामाकंन मिला है अगले साल 12 जनवरी को क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन होगा। अमेरिकी स्टैंडअप कॉमेडियन, अभिनेत्री और राइटर चेल्सी हैंडलर इस पुरस्कार समारोह की मेजबानी करेंगी।