
क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स 2025: पुरस्कार की दौड़ में शामिल हुई सामंथा रुथ प्रभु की 'सिटाडेल'
क्या है खबर?
वरुण धवन ने 'सिटाडेल: हनी बनी' के जरिए OTT पर कदम रखा था। यह उनकी पहली वेब सीरीज थी, जिसमें न सिर्फ वरुण, बल्कि सामंथा रुथ प्रभु ने भी अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया।
उधर वरुण और सामंथा की केमिस्ट्री पर भी दर्शकों ने खूब प्यार बरसाया।
अब इस सीरीज से एक और उपलब्धि जुड़ गई है। दरअसल, इसे क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स में नामांकन मिला है।
सीरीज ने एक खास श्रेणी में अपनी जगह बनाई है।
नामांकन
भारत से एकमात्र इस सीरीज को मिला नामांकन
क्रिटिक्स चॉइस एसोसिएशन (CCA) ने 30वें क्रिटिक्स चाॅइस अवॉर्ड्स के लिए नामांकन की सूची जारी कर दी है। इसमें 'शोगन' नाम की अमेरिकी ऐतिहासिक ड्रामा सीरीज को सबसे ज्यादा 6 नामांकन मिले हैं।
अगले साल 12 जनवरी को क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स का आयोजन होगा।
अमेरिकी स्टैंडअप कॉमेडियन, अभिनेत्री और राइटर चेल्सी हैंडलर इस पुरस्कार समारोह की मेजबानी करेंगी।
भारत से वरुण और सामंथा अभिनीत 'सिटाडेल: हनी बनी' ने सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की श्रेणी में नामांकन हासिल किया है।
प्रतिस्पर्धा
'सिटाडेल' का इनसे होगा मुकाबला
बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज सीरीज में 'सिटाडेल के साथ 'अकापुल्को', 'ला मकीना', 'द लॉ एकॉर्डिंग टू लिडिया पोएट', 'माय ब्रिलिएंट फ्रेंड' और 'स्क्विड गेम' को भी नामाकंन मिला है।
बता दें कि सोशल मीडिया पर सीरीज के नामांकन की खबर से वरुण और सामंथा के प्रशंसक सातवें आसमान पर हैं और उन्हें उम्मीद है कि यह सीरीज क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड जीतकर दुनियाभर में अपनी सफलता का परचम लहराएगी और विदेशों में भी भारत का नाम रोशन करेगी।
रिकॉर्ड
'शोगन' को मिले सबसे ज्यादा नामांकन
इस पुरस्कार समारोह में वेब सीरीज 'शोगन' को सबसे ज्यादा 6 नामांकन मिले हैं। बता दें कि यह सीरीज पहले ही 4 एमी अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी है।
यह जॉन ब्लैकथॉर्न नाम के एक अंग्रेज नाविक की कहानी है, जो एक समुराई बन जाता है। इस अमेरिकी ऐतिहासिक ड्रामा सीरीज को राहेल कोंडो और जस्टिन मार्क्स ने बनाया है।
भारत में यह सीरीज OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर अंग्रेजी में उपलब्ध है।
तारीफ
'सिटाडेल' में सबसे ज्यादा सामंथा ने लूटी वाहवाही
'सिटाडेल हनी बनी' रुसो ब्रदर्स की 'सिटाडेल' का भारतीय स्पिन-ऑफ है। 2023 में आई इस सीरीज में रिचर्ड मैडेन और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में थे।
'सिटाडेल: हनी बनी' में हनी के किरदार में जहां सामंथा ने खूब वाहवाही लूटी, वहीं बनी बने वरुण का किरदार भी दमदार है। इसमें खासतौर से सामंथा के अभिनय, किरदार और उनके धुआंदार एक्शन की काफी तारीफ हुईे है।
अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद इस सीरीज का निर्देशन राज और डीके ने किया है।