गोल्डन ग्लोब्स 2025: 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' का बोलबाला, 2 श्रेणियों में मिला नामांकन
इस साल निर्देशक पायल कपाड़िया की फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' खूब चर्चा में रही। 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस बार भारतीय डॉक्यूमेंट्री फिल्म का खूब जलवा देखने को मिला। इस फिल्म ने कान्स का दूसरा सबसे बड़ा पुरस्कार ग्रैंड प्रिक्स जूरी प्राइज अपने नाम किया और यह पुरस्कार जीतने वाली पायल भारत की पहली महिला निर्देशक बन गईं। अब गोल्डन ग्लोब, 2025 में भी 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' को नामांकन मिला है।
इन 2 श्रेणियों में मिला नामांकन
'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' को दो श्रेणियों में नामांकन हासिल हुआ है। इस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ मोशन पिक्चर गैर-अंग्रेजी श्रेणी नामांकन पाया है, वहीं फ्रेंच म्यूजिकल कॉमेडी फिल्म 'एमिलिया पेरेज' को 10 श्रेणियों में नामांकित किया गया है। गोल्डन ग्लोब पुरस्कारों की नामांकिन सूची आने पर प्रशंसकों की निगाहें एक बार फिर पायल पर टिक गई हैं। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। OTT प्लेटफॉर्म हुलू पर भी यह पर मौजूद है।
'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' की कहानी जानिए
'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' एक मलयालम फिल्म है। इसमें कनी कुश्रुति, दिव्या प्रभा, छाया कदम, ऋधु हरूण और अजीस नेदुमंगड़ जैसे कलाकारों ने काम किया है। ये 2 नर्सों (प्रभा और अनु) की कहानी है। दोनों अपनी दोस्तों के साथ एक ट्रिप पर जाती हैं, जहां वो खुद की पहचान तलाशती हैं। उन्हें आजादी के मायने समझ आते हैं। ये फिल्म इस समाज में महिला होने, एक महिला का जीवन और उनकी आजादी जैसे मसलों पर बात करती है।