जल्द ही पर्दे पर दिख सकती है सारा अली खान और विक्रांत मैसी की जोड़ी
सारा अली खान और विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी-अपनी फिल्मों में व्यस्त हैं। अब खबर आ रही है कि जल्द ही दोनों एक फिल्म में साथ नजर आएंगे। खास बात यह है कि इस फिल्म के जरिए पहली बार यह जोड़ी दर्शकों के बीच आएगी। दोनों को साथ लेकर आ रहे हैं निर्देशक पवन कृपलानी, जो फिल्म 'भूत पुलिस' को लेकर चर्चा में हैं। आइए जानते हैं इस बारे में और क्या जानकारी मिली है।
5 अक्टूबर से शुरू हो सकती है फिल्म की शूटिंग
बॉलीवुड हंगामा को फिल्म से जुड़े सूत्र ने कहा, "रमेश तौरानी फिल्म के निर्माता हैं, जो अपनी प्रोडक्शन कंपनी टिप्स के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं और फिल्म के निर्देशन की कमान संभाल रहे हैं पवन कृपलानी।" सूत्रों के मुताबिक फिल्म में लीड रोल के लिए सारा अली खान और विक्रांत मैसी को कास्ट किया गया है। निर्माता दोनों के संपर्क में हैं और फिल्म की शूटिंग 5 अक्टूबर से शुरू की जा सकती है।
क्या बोले फिल्म के निर्माता रमेश तौरानी?
जब रमेश तौरानी से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा, "फिल्म के बारे में अभी बात करना जल्बदाजी होगी। हमारी बातचीत जारी है। सारी चीजें तय होने के बाद फिल्म की घोषणा की जाएगी।" बता दें कि रमेश तौरानी ही फिल्म 'भूत पुलिस' के प्रोडक्शन का काम संभाल रहे हैं। अब एक बार फिर अपनी नई फिल्म के लिए उन्होंने निर्देशक पवन कृपलानी से हाथ मिलाया है, जो 'भूत पुलिस' का निर्देशन कर रहे हैं।
इन फिल्मों को लेकर सुर्खियों में हैं सारा
सारा जल्द ही फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनकी जोड़ी धनुष के साथ बनी है। अक्षय कुमार भी फिल्म में एक खास भूमिका निभा रहे हैं। इसके जरिए सारा को अक्षय के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका भी मिल गया है। फिल्म का निर्देशन आनंद राय कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक आनंद राय की फिल्म 'नखरेवाली' में भी सारा नजर आ सकती हैं। इसमें उनकी जोड़ी सनी कौशल के साथ बन सकती है।
इन फिल्मों में नजर आएंगे विक्रांत
विक्रांत जल्द ही संतोष सिवान की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'मुंबईकार' में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति दिखाई देंगे। विक्रांत की फिल्म 'यार जिगरी' भी सुर्खियों में है। वह शंकर रमन की फिल्म 'लव हॉस्टल' में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। इस फिल्म में उनके साथ सान्या मल्होत्रा और बॉबी देओल नजर आएंगे। विक्रांत निर्देशक नीरज वोरा की फिल्म 'ब्लैकआउट' में अभिनेत्री नोरा फतेही के साथ नजर आ सकते हैं।