Page Loader
नीरज कोठारी की फिल्म 'ब्लैकआउट' में दिखेंगे विक्रांत मैसी और नोरा फतेही
फिल्म 'ब्लैकआउट' में दिखेंगे विक्रांत मैसी और नोरा फतेही

नीरज कोठारी की फिल्म 'ब्लैकआउट' में दिखेंगे विक्रांत मैसी और नोरा फतेही

Aug 24, 2021
04:23 pm

क्या है खबर?

विक्रांत मैसी ने बॉलीवुड में तेजी से अपनी पहचान बनाई है। विक्रांत को हाल में आई फिल्म 'हसीन दिलरुबा' के लिए काफी सराहना मिली है। यह फिल्म 2 जुलाई को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। वहीं, नोरा फतेही हाल में रिलीज हुई फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में दिखी हैं। अब जानकारी सामने आ रही है कि विक्रांत और नोरा नीरज कोठारी की फिल्म 'ब्लैकआउट' में दिखने वाले हैं।

रिपोर्ट

विक्रांत ने फिल्म को किया साइन

पीपिंगमून की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि विक्रांत और नोरा फिल्ममेकर नीरज की आगामी फिल्म 'ब्लैकआउट' में नजर आएंगे। खबरों की मानें तो अभिनेता विक्रांत ने फिल्म 'ब्लैकआउट' साइन कर ली है। बताया जा रहा है कि फिल्म में विक्रांत के अपोजिट भूमिका निभाने के लिए नोरा को कास्ट किया गया है। इस फिल्म के लीड कलाकार विक्रांत और नोरा ने इस प्रोजेक्ट के लिए अपनी प्रतिबद्धता जतायी है।

शूटिंग

अक्टूबर या नवंबर के आसपास शुरू होगी शूटिंग

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अपने मौजूदा असाइनमेंट को पूरा करने के बाद अक्टूबर या नवंबर के आसपास विक्रांत और नोरा इस प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू करेंगे। विक्रांत अभी सुपरहिट मलयालम फिल्म 'फॉरेंसिक' की हिन्दी रीमेक की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में राधिका आप्टे, प्राची देसाई और रोहित रॉय नजर आएंगे। नोरा जल्द ही लव रंजन की कॉमिक थ्रिलर फिल्म 'उफ्फ' की शूटिंग शुरू करेंगी। यह एक साइलेंट फिल्म है, जिसका निर्देशन जी अशोक करेंगे।

डिजिटल रिलीज

सीधे OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म

यह फिल्म सीधे OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन देवांग भावसार द्वारा किया जा रहा है। इस फिल्म से वह निर्देशन की दुनिया में कदम रखने वाले हैं। इसस पहले उन्होंने 'प्रिंस' (2010), 'क्या सुपर कूल है हम' (2012), 'किस्सा' (2013) और 'चॉपस्टिक्स' (2019) जैसी फिल्मों में सहायक निर्देशक के तौर पर काम किया है। नीरज और सरिता ए तंवर जिन्होंने 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' का निर्माण किया है, वे इस फिल्म का निर्माण करेंगे।

वर्कफ्रंट

इन फिल्मों में भी दिखेंगे विक्रांत

विक्रांत के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आने वाले दिनों में कई फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर दिखाएंगे। वह शंकर रमन की फिल्म 'लव हॉस्टल' में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इसके अलावा वह संतोष सिवान की फिल्म 'मुंबईकर' में भी दिखने वाले हैं। वह फिल्म '14 फेरे' को लेकर भी सुर्खियों में हैं। देवांशु सिंह के निर्देशन में बनी यह फिल्म हाल ही में रिलीज हुई है। इसमें वह कृति खरबंदा के साथ रोमांस करते दिखे हैं।