'अतरंगी रे' के बाद आनंद एल राय की फिल्म 'नखरेवाली' में दिखेंगी सारा अली खान
सारा अली खान ने बॉलीवुड में तेजी से अपनी अलग पहचान बनाई है। आज के दौर में वह कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा हैं। अब उनके खाते में एक और फिल्म जुड़ गई है। जानकारी सामने आ रही है कि 'अतरंगी रे' में काम करने के बाद वह एक बार फिर आनंद एल राय की फिल्म 'नखरेवाली' में नजर आएंगी। 'अतरंगी रे' में सारा दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार के साथ मुख्य भूमिका में हैं।
सारा के साथ सनी कौशल मुख्य भूमिका में दिखेंगे
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सारा आनंद की अगली फिल्म 'नखरेवाली' में लीड रोल में नजर आएंगी। आनंद ने हाल में अपनी फिल्म 'अतरंगी रे' की शूटिंग समाप्त की है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद आनंद ने अपने प्रोडक्शन हाउस कलर येलो प्रोडक्शन के तहत अपनी फिल्म 'नखरेवाली' के लिए सारा को अप्रोच किया है। हाल में खबर आई थी कि 'नखरेवाली' में सनी कौशल मुख्य भूमिका में हैं।
मजाकिया अंदाज में गंभीर मुद्दे को रेखांकित करेगी फिल्म
सूत्र ने कहा, "सारा को आनंद के प्रोडक्शन में बनने वाली अगली फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है, जिसका टाइटल 'नखरेवाली' रखा गया है। यह निश्चित रूप से एक मनोरंजक फिल्म होने वाली है।" फिलहाल फिल्म में सारा के किरदार के बारे में कोई विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि सनी फिल्म में एक ऐसे किरदार में होंगे जो लड़कियों के पहनावे में दिखेंगे। फिल्म मजाकिया अंदाज में गंभीर मुद्दे को रेखांकित करेगी।
साल के अंत में शुरू हो सकती है शूटिंग
यह एक सोशल ड्रामा फिल्म है, जिसकी शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो सकती है। सूत्र ने बताया कि आनंद फिल्म को खुद निर्देशित नहीं करेंगे। इस फिल्म का निर्देशन राहुल सांकल्या करने वाले हैं। जल्द ही फिल्म की आधिकारिक घोषणा की जाएगी। 'अतरंगी रे' के बाद सारा की यह आनंद के साथ दूसरी फिल्म होगी। 'अतरंगी रे' में सारा के साथ अक्षय और धनुष नजर आएंगे। यह फिल्म भाई-बहन के रिश्तों पर आधारित है।
इस फिल्म में भी नजर आएंगी सारा
सारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आने वाले दिनों में कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं। वह आदित्य धर की फिल्म 'द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा' में अभिनय करती नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ सनी के भाई विक्की कौशल मुख्य भूमिका में दिखेंगे। आखिरी बार सारा को फिल्म 'कुली नंबर 1' में देखा गया था। हालांकि, सारा की यह फिल्म काफी सफल नहीं रही थी। सारा ने फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में अपना कदम रखा था।