
मनी लॉन्ड्रिंग मामला: जैकलीन फर्नांडिज को बड़ी राहत, मिली विदेश जाने की अनुमति
क्या है खबर?
ठग सुकेश चंद्रशेखर से संबंधित 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी जैकलीन फर्नांडिज को बड़ी राहत मिली है।
अभिनेत्री ने बुधवार को दुबई जाने के लिए कोर्ट में एक नई याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने 27 से 30 जनवरी तक एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अनुमति मांगी थी।
अब दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने जैकलिन को दुबई जाने की अनुमति दे दी है।
जैकलीन
इससे पहले भी मांगी थी विदेश जाने की अनुमति
बता दें, प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच में खुलासा हुआ था कि सुकेश ने जैकलीन को करोड़ों रुपये के तोहफे दिए थे। इसमें ज्वेलरी, घोड़ा, विदेशी बिल्ली और कार आदि शामिल थे।
इस मामले में जैकलीन को पटियाला हाउस कोर्ट से जमानत मिली हुई है, ऐसे में उन्हें भारत से बाहर जाने के लिए कोर्ट की इजाजत लेनी होती है।
जैकलीन ने इससे पहले भी विदेश यात्रा की अनुमति मांगी थी, लेकिन उन्होंने अपनी याचिका वापस ले ली थी।
ट्विटर पोस्ट
विदेश जा सकती हैं जैकलीन
Rs 200 crore money laundering case | Delhi's Patiala House Court allows actor Jacqueline Fernandez to travel to Dubai to attend a conference
— ANI (@ANI) January 27, 2023