Page Loader
'पठान' से 'फाइटर' तक, 2023 में इन 5 फिल्मों में मिलेगा एक्शन का जबरदस्त डोज
2023 इन पांच बॉलीवुड फिल्मों में मिलेगा एक्शन का जबरदस्त डोज

'पठान' से 'फाइटर' तक, 2023 में इन 5 फिल्मों में मिलेगा एक्शन का जबरदस्त डोज

Dec 26, 2022
10:00 pm

क्या है खबर?

हर साल की तरह इस साल भी कई एक्शन से लबरेज बॉलीवुड फिल्में दर्शकों के बीच आईं और अगले साल भी ऐसी फिल्में सिनेमाघरों में आएंगी, जो लोगों को सीटी बजाने पर मजबूर कर देंगी। कुछ फिल्मों में तो ऐसा एक्शन देखने को मिलेगा, जो अभी तक कभी किसी भारतीय फिल्म में देखने को नहीं मिला। 'पठान' से लेकर 'फाइटर' जैसी फिल्में इस फेहरिस्त में शामिल हैं। आइए 2023 में आने वाली एक्शन फिल्मों पर एक नजर डालते हैं।

#1

टाइगर 3 

'टाइगर 3' सलमान खान की बहुचर्चित आगामी फिल्मों में शुमार है। इस फिल्म में न सिर्फ सलमान बल्कि कैटरीना कैफ भी जबरदस्त एक्शन करती दिखेंगी। सेट से दोनों की तस्वीरें भी लीक हो चुकी हैं, जिसमें दोनों चोटिल दिखे और खून बहता नजर आया। इस फिल्म में इमरान हाशमी विलेन बने हैं। इमरान और सलमान के एक एक्शन सीक्वेंस पर निर्माताओं ने 40 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। 'टाइगर 3' अगले साल 21 अप्रैल को रिलीज होगी।

#2

पठान 

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही फिल्म 'पठान' में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अहम भूमिका में हैं। फिल्म में शाहरुख और जॉन के बीच जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे। इस फिल्म में बॉलीवुड का सबसे बड़ा और हैरतअंगेज क्लाइमैक्स सीन शूट किया गया है। खास बात यह है कि इसे दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा में शूट किया गया है। 'पठान' अगले साल 25 जनवरी को दर्शकों के बीच आएगी।

#3

फाइटर 

2023 की एक्शन फिल्मों की बात हो तो ऋतिक रोशन की फिल्म 'फाइटर' को कैसे भूल सकते हैं। इसके जरिए पहली बार ऋतिक और दीपिका की जोड़ी पर्देे पर दिखेगी। यह भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म होगी, जिसमें ऋतिक और दीपिका पावर पैक एक्शन करते दिखेंगे। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 26 जनवरी, 2023 को रिलीज होगी। सिद्धार्थ ने ऋतिक की 'बैंग बैंग' और 'वॉर' का निर्देशन किया था और दोनों फिल्में हिट रही थीं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

एरियल एक्शन फिल्म में एक अनोखा सिनेमाई अनुभव मिलता है। यह एक शानदार तकनीक है, जिसका इस्तेमाल भारत में पहले किसी फिल्म को बनाने में नहीं हुआ है। अब 'फाइटर' के साथ पहली बार किसी भारतीय फिल्म में एरियल एक्शन तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा।

#4

बड़े मियां छोटे मियां 

'बड़े मियां छोटे मियां' इसलिए भी खास है क्योंकि इसके जरिए अक्षय कुमार पहली बाद पर्दे पर टाइगर श्रॉफ के साथ दिखाई देंगे। इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर रहे हैं। यह फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज होगी। साउथ के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन इसमें विलेन बने हैं। निर्माताओं का दावा है कि यह बॉलीवुड की सबसे बड़ी एक्शन एंटरटेनर फिल्म होगी। यह फिल्म अगले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।

#5

कुत्ते 

विशाल भारद्वाज और भूषण कमार की फिल्म 'कुत्ते' भी 2023 की एक्शन फिल्मों में से एक है। इसमें अर्जुन कपूर, तब्बू, नसीरुद्दीन शाह, कोंकणा सेन, राधिका मदन और शार्दुल भारद्वाज जैसे कलाकार नजर आएंगे। फिल्म में कलाकार एक्शन मोड में दिखेंगे। बीते दिनों इस फिल्म का एक्शन से भरपूर ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसकी दर्शकों ने खूब तारीफ की। इसके जरिए विशाल के बेटे आसमान निर्देशन में कदम रख रहे हैं। यह फिल्म अगले साल 13 जनवरी को रिलीज होगी।