
ऋतिक और दीपिका की फिल्म 'फाइटर' को मिली नई रिलीज डेट
क्या है खबर?
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण पिछले काफी समय से फिल्म 'फाइटर' को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म इसलिए भी खास है, क्योंकि इसके जरिए ये दोनों कलाकार पहली बार किसी फिल्म के लिए साथ आ रहे हैं।
दर्शक लंबे समय से उनकी इस फिल्म की राह देख रहे हैं, लेकिन अब जो खबर आ रही है, उससे बेशक दर्शक निराश हो जाएंगे। दरअसल, फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है।
आइए जानते हैं पर्दे पर कब आएगी 'फाइटर'।
ऐलान
28 सितंबर को पर्दे पर आएगी फिल्म
'फाइटर' अगले साल यानी 2023 के गणतंत्र दिवस के मौके पर दर्शकों के बीच आने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज टाल दी गई है।
दीपिका और ऋतिक ने फिल्म का एक नया टीजर शेयर कर इसकी रिलीज डेट जारी की है। टीजर के मुताबिक, भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म 'फाइटर' अब 28 सितंबर, 2023 को सिनेमाघरों में आएगी।
ऋतिक और दीपिका के अलावा इस फिल्म में अनिल कपूर भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए टीजर
SEPTEMBER
— Hrithik Roshan (@iHrithik) March 10, 2022
28th
…
2023.#Fighter pic.twitter.com/dHlnmm5xEw
फिल्म
फिल्म में दिखेगा हाई वोल्टेज एक्शन
'फाइटर' के निर्देशन की कमान सिद्धार्थ आनंद ने संभाली है। फिल्म में ऋतिक एक पायलट के रूप में नजर आएंगे ।
वह इसमें हाई वोल्टेज एक्शन और एरियल स्टंट करते नजर आएंगे, वहीं फिल्म में दीपिका का भी जबरदस्त एक्शन अवतार देखने को मिलेगा।
ऋतिक इस फिल्म के जरिए तीसरी बार सिद्धार्थ आनंद के साथ काम करने जा रहे हैं। इससे पहले दोनों 'बैंग बैंग' और 'वॉर' जैसी सुपरहिट फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
आने वाले दिनों में कई एक्शन से लबरेज फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इस फेहरिस्त में शाहिद कपूर की 'बुल', कंगना रनौत की 'धाकड', सलमान खान की 'टाइगर 3', टाइगर श्रॉफ की 'हीरोपंती 2', जॉन अब्राहम की 'अटैक' और 'बड़े मियां छोटे मियां' शामिल हैं।
भिड़ंत
अब नहीं होगी 'फाइटर' की 'तेहरान' और 'पठान' से टक्कर
'फाइटर' के साथ 26 जनवरी, 2023 को जॉन अब्राहम की फिल्म 'तेहरान' की टक्कर होने वाली थी, लेकिन अब यह टकराव टल गया है। अब सिनेमाघरों में जॉन अकेले एंट्री लेंगे।
ऋतिक ने उनका रास्ता साफ कर दिया है। दूसरी तरफ 25 जनवरी, 2023 को शाहरुख अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'पठान' भी लेकर आ रहे हैं।
एक ही दिन बाद ऋतिक 'फाइटर' लेकर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाले थे, लेकिन अब इन दोनों ही फिल्मों से 'फाइटर' की भिड़ंत नहीं होगी।
फिल्में
ऋतिक और दीपिका की ये फिल्में भी हैं लाइन में
ऋतिक फिल्म 'वॉर 2' में दिखाई देंगे। वह फिल्म 'विक्रम वेधा' को लेकर भी चर्चा में हैं, जिसमें उनके साथ सैफ अली खान नजर आएंगे। ऋतिक फिल्म 'कृष 4' में भी नजर आने वाले हैं।
दीपिका की बात करें तो वह शाहरुख के साथ फिल्म 'पठान' में नजर आएंगी। 'द इंटर्न' के हिंदी रीमेक में वह अमिताभ बच्चन के साथ दिखेंगी।
फिल्म 'सर्कस' में भी वह मेहमान भूमिका निभाएंगी। नाग अश्विन की फिल्म को लेकर भी दीपिका सुर्खियों में हैं।