Page Loader
फिल्म 'कुत्ते' का ट्रेलर रिलीज, बदमाशों और पुलिस की कहानी में लड़ते दिखे किरदार
अर्जुन कपूर अभिनीत फिल्म 'कुत्ते' का ट्रेलर रिलीज

फिल्म 'कुत्ते' का ट्रेलर रिलीज, बदमाशों और पुलिस की कहानी में लड़ते दिखे किरदार

Dec 20, 2022
04:00 pm

क्या है खबर?

निर्देशक विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान की फिल्म 'कुत्ते' पिछले काफी समय से सुर्खियों में है। इसकी घोषणा होने के बाद से ही इसके ट्रेलर का इंतजार किया जा रहा था, जो अब आखिरकार खत्म हो गया है। अर्जुन कपूर, तब्बू, नसीरुद्दीन शाह और कोंकणा सेन जैसे कई कलाकारों से सजी इस फिल्म का ट्रेलर दर्शकों के बीच आ गया है, जिसके बाद इसकी कहानी का अंदाजा भी लग गया है। आइए देखते हैं कैसा है 'कुत्ते' का ट्रेलर।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

'कुत्ते' में आपके पसंदीदा कलाकार आपको कुछ ऐसा करते दिखेंगे, जो आपने उन्हें पहले कभी करते नहीं देखा होगा। फिल्म में एक्शन और सस्पेंंस भी खूब है। अगर आपको विशाल भारद्वाज की फिल्म 'कमीने' पसंद आई थी तो 'कुत्ते' का ट्रेलर भी आपको पसंद आएगा।

ट्रेलर

पैसों के पीछे भागते दिखे किरदार

ट्रेलर में अर्जुन की दमदार भूमिका नजर आ रही है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे शॉर्टकट से पैसे कमाए जा सकते हैं। पुलिस से लेकर बदमाश तक यह शॉर्टकट अपनाने के लिए आतुर हैं। सभी का मकसद गलत तरह से पैसे कमाना है और पैसों के लिए सब लड़ रहे हैं। ट्रे लर में हर किरदार मुंह में गाली और दिमाग में खुराफात लिए दिखा है। तब्बू ने फिल्म में खूब गालियां दी हैं। उनका किरदार दिलचस्प है।

आगाज

अगले साल 13 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म

फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा, कुमुद मिश्रा, राधिका मदान और शर्दुल भारद्वाज जैसे शानदार कलाकार भी हैं। इस फिल्म का संगीत विशाल भारद्वाज ने दिया है और बोल गुलजार ने लिखे हैं। यह फिल्म इसलिए भी खास है, क्योंकि इसके जरिए विशाल के बेटे आसमान निर्देशन जगत में कदम रख रहे हैं। भूषण कुमार 'कुत्ते' को विशाल और रेखा भारद्वाज के साथ मिलकर बना रहे हैं। 'कुत्ते' 13 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

बयान

विशाल के लिए खास है यह फिल्म

'ओमकारा', 'मकबूल', 'मकड़ी', 'हैदर' और 'कमीने' जैसी फिल्में हिंदी सिनेमा को देने वाले निर्देशक और संगीतकार विशाल ने कहा, "कुत्ते मेरे लिए बेहद खास है, क्योंकि यह मेरे साथ बतौर निर्देशक आसमान की पहली फिल्म है।" उन्होंने कहा, "मैंने अपने करियर में नसीर साहब, तब्बू, कोंकणा और राधिका के साथ अलग-अलग फिल्मों में काम किया है और आसमान उन सभी को एक ही फिल्म में साथ लाया है। मैं यह फिल्म पर्दे पर देखने का इंतजार नहीं कर सकता।"

फायदा

क्या अर्जुन के करियर के लिए फायदेमेंद साबित होगी कुत्ते?

अर्जुन ने काफी समय से हिट फिल्म का मुंह नहीं देखा। ऐसे में 'कुत्ते' उनकी डूबती नैया को पार लगा सकती है। सोशल मीडिया पर तो लोगों का यही कहना है। लोग मान रहे हैं कि 'कुत्ते' से अर्जुन का करियर पटरी पर आएगा। अर्जुन ने 10 साल पहले 'इश्कजादे' से अभिनय जगत में कदम रखा था। '2 स्टेट्स' के बाद उनकी कई फिल्में फ्लॉप हुईं। पिछली बार आई अर्जुन की फिल्म 'भूत पुलिस' को भी दर्शकों ने नकार दिया।