
आमने-सामने आए अक्षय-टाइगर, किया 'बड़े मियां छोटे मियां' की रिलीज डेट का ऐलान
क्या है खबर?
अक्षय कुमार हमेशा की तरह इस साल भी बेहद व्यस्त रहने वाले हैं। उनकी कुछ फिल्में रिलीज होने की कगार पर हैं तो कुछ की वह शूटिंग शुरू करने वाले हैं।
'बडे़ मियां छोटे मियां' भी अक्षय की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है। यह इसलिए भी खास है, क्योंकि इसके जरिए अक्षय पहली बाद पर्दे पर टाइगर श्रॉफ के साथ दिखेंगे। अब उनकी इस फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है।
आइए जानते हैं क्या जानकारी मिली है।
ऐलान
अगले साल क्रिसमस पर रिलीज होगी फिल्म
फिल्म का टीजर शेयर कर अक्षय ने टाइगर को चुनौती दी। उन्होंने लिखा, 'जिस साल तुमने इस दुनिया में कदम रखा, मैं फिल्मों में आ चुका था। फिर भी मुकाबला करोगे छोटे मियां? चल फिर हो जाए फुल-ऑन एक्शन।'
इसी टीजर को शेयर कर टाइगर ने लिखा, 'डबल एक्शन, डबल धमाका। बड़े मियां तैयार हो? तो खिलाड़ियों की तरह दिखाइए हीरोपंती।'
इसी के साथ दोनों ने बताया कि फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' अगले साल क्रिसमस पर रिलीज होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए टीजर
The year you debuted in this world, I debuted in films. Phir bhi muqabla karoge Chote Miyan? Chal phir ho jaye full-on action! 😁 @iTIGERSHROFF #BadeMiyanChoteMiyan Christmas 2023. https://t.co/oP5pEVtBMu@vashubhagnani @aliabbaszafar @jackkybhagnani @honeybhagnani @poojafilms
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 8, 2022
टीजर
एक्शन से होती है टीजर की शुरुआत
टीजर की शुरुआत एक एक्शन दृश्य के साथ होती है, अक्षय और टाइगर बंदूक, मार्शल आर्ट स्किल्स से दुश्मनों के छक्के छुड़ा रहे हैं। तभी वे दोनों एक-दूसरे से टकरा जाते हैं।
टाइगर कहते हैं कि वह अपनी फिल्म छोटे मियां का प्रमोशन करने आए हैं तो अक्षय ने कहा कि वह बड़े मियां को प्रमोट कर रहे हैं।
टीजर के बैकग्राउंड में आप 1998 में आई फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के टाइटल ट्रैक की धुन सुन सकते हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
'बड़े मियां छोटे मियां' में अमिताभ बच्चन और गोविंदा की जोड़ी खूब पसंद की गई थी। इसमें रवीना टंडन, रम्या कृष्णा, परेश रावल, अनुपम खेर और शरद सक्सेना ने भी अहम किरदार निभाए। हालांकि, अक्षय-टाइगर की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का रीमेक नहीं है।
फिल्म
सबसे बड़ी एक्शन एंटरटेनर फिल्म होगी 'बड़े मियां छोटे मियां'
पूजा एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के तहत बन रही इस फिल्म को वाशु भागनानी, दीपशिखा देशमुख, विक्की भागनानी, अली अब्बास जफर और हिमांशु किशन मेहरा प्रोड्यूस करेंगे।
फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर रहे हैं। यह फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी।
निर्माताओं का दावा है कि यह बॉलीवुड की सबसे बड़ी एक्शन एंटरटेनर फिल्म होगी। भारी-भरकम बजट में बन रही इस फिल्म में श्रद्धा कपूर को कास्ट करने की भी खबरें हैं।
फिल्में
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे अक्षय-टाइगर
अक्षय फिल्म 'पृथ्वीराज' में मुख्य भूमिका में हैं। उन्हें फिल्म 'राम सेतु' में जैकलीन फर्नांडिस व नुसरत भरूचा के साथ देखा जाएगा।
वह फिल्म 'बच्चन पांडे' और 'रक्षाबंधन' में भी दिखने वाले हैं। फिल्म 'ओह माय गॉड 2' और 'राउडी राठौर 2' भी अक्षय के खाते से जुड़ी है।
दूसरी तरफ टाइगर जल्द ही फिल्म 'हीरोपंती 2' में दिखाई देंगे। वह फिल्म 'गणपत' को लेकर भी सुर्खियों में हैं। इसके अलावा टाइगर 'बागी 4' में भी दमदार एक्शन करते दिखेंगे।