'मैं अटल हूं' में पंकज त्रिपाठी के साथ दिखेंगे ये सितारे, जानिए किसे मिली कितनी फीस
क्या है खबर?
पंकज त्रिपाठी पिछले काफी समय से अपनी फिल्म 'मैं अटल हूं' को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म 19 जनवरी को रिलीज हो गई है, जिसमें अभिनेता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जिंदगी को पर्दे पर दर्शाते नजर आएंगे।
रवि जाधव के निर्देशन में बनी इस फिल्म के ट्रेलर जारी होने के बाद से ही प्रशंसक इसे देखने के लिए काफी उत्सुक हैं।
आइए फिल्म की रिलीज से पहले इससे जुड़े सभी सितारों की फीस पर नजर डालते हैं।
#1
पंकज त्रिपाठी
'मैं अटल हूं' पंकज की पहली बायोपिक फिल्म है, जिमसें पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की किरदार में ढलने के लिए ही उन्हें 3-4 घंटे लग जाते थे।
अभिनेता को प्रोस्थेटिक मेकअप कराने के बाद लखनऊ की गर्मी में शूटिंग करनी पड़ती थी, जो उनके लिए काफी कठिन था।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म के लिए पंकज ने अपनी फीस बढ़ाई और 5 करोड़ रुपये चार्ज किए। इससे पहले वह हर फिल्म के लिए 2-3 करोड़ रुपये लेते थे।
#2
पीयूष मिश्रा
पीयूष मिश्रा इंडस्ट्री के मंझे हुए कलाकार हैं, जो पर्दे पर जब भी नजर आते हैं, हर किरदार में आसानी से ढल जाते हैं।
इस फिल्म में पीयूष वाजपेयी के पिता कृष्ण बिहारी वाजपेयी का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म के दूसरे ट्रेलर में उनकी झलक दिखाई गई, जिसमें दर्शकों ने उन्हें पसंद किया।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस भूमिका को निभाने के लिए अभिनेता ने 70 लाख रुपये लिए हैं, जो पंकज के बाद सबसे ज्यादा फीस है।
#3
दया शंकर पांडे
'लगान', 'स्वदेश' और 'राजनीति' जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे अभिनेता दया शंकर पांडे भी 'मैं अटल हूं' में अहम भूमिका में नजर आएंगे।
अभिनेता भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अग्रदूत राजनीतिक दल भारतीय जनसंघ के दिवंगत नेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय का किरदार निभा रहे हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के लिए अभिनेता को 30 लाख रुपये फीस मिली है।
इनके अलावा अभिनेता राजा रमेशकुमार सेवक 40 लाख रुपये लेकर लाल कृष्ण आडवाणी की भूमिका में दिखाई देंगे।
#4
इन सितारों को मिल रही इतनी फीस
कई मशहूर टीवी शो और फिल्मों का हिस्सा रहीं अभिनेत्री पायल कपूर नायर 'मैं अटल हूं' में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस किरदार के लिए अभिनेत्री को 20 लाख रुपये फीस मिली है।
इनके अलावा प्रमोद पाठक फिल्म में जवाहरलाल नेहरू के मंत्रिमंडल में भारत के पहले उद्योग और आपूर्ति मंत्री रहे श्यामा प्रसाद मुखर्जी की भूमिका में दिखाई देंगे। उन्हें भी इस किरदार के लिए 20 लाख रुपये फीस मिली है।
जानकारी
ये सितारे भी हैं फिल्म का हिस्सा
फिल्म में अभिनेत्री पाउला मैकग्लिन ने सोनिया गांधी और अभिनेता हर्षद कुमार ने दिवंगत नेता प्रमोद महाजन की भूमिका निभाई है। गौरी सुखतंकर ने विदेश मंत्री रहीं सुषमा स्वराज, हरेश खत्री ने नेहरू का किरदार और प्रसन्न केतकर ने एमएस गोलवलकर का किरदार निभाया।