ऑस्कर 2023: 'नाटू-नाटू' से 'एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स' तक, यहां देखिए विजेताओं की पूरी लिस्ट
ऑस्कर 2023 पर सभी भारतवासियों की निगाहें टिकी हुई थीं। जहां एक तरफ 'RRR' को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग की श्रेणी में नामांकन मिला, वहीं भारतीय डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म 'द एलिफैंट विस्पर्स' और शौनक सेन की डॉक्यूमेंट्री 'ऑल दैट ब्रीद्स' भी ऑस्कर की रेस में शामिल थी। उम्मीद थी कि भारत इस बार ऑस्कर में बाजी जरूर मारेगा और हुआ भी ऐसा ही। 'नाटू-नाटू' के साथ 'द एलिफैंट विस्पर्स' ने भी ऑस्कर अपने नाम किया। यहां देखिए विजेताओं की पूरी लिस्ट।
भारत ने जीते 2 ऑस्कर
ऑस्कर में इस साल निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' के गाने 'नाटू-नाटू' की धूम रही। जब यह लाइव परफॉर्म किया गया तो इसे स्टैंडिंग ओवेशन तक मिला, जो बेशक पूरे भारत के लिए गर्व की बात है। यही नहीं, गोल्डन ग्लोब और क्रिटिक्स फिल्म चॉइस पुरस्कार जीतने के बाद इसने ऑस्कर में भी बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग की श्रेणी में जीत हासिल की। दूसरी तरफ गुनीत मोंगा की 'द एलिफेंट व्हिसपर्स' ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म के लिए ऑस्कर जीता।
'एवरीथिंग एवरिवेयर ऑल एट वन्स' ने जीते सबसे ज्यादा पुरस्कार
ऑस्कर में इस बार फिल्म 'एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स' ने सबसे ज्यादा 7 ऑस्कर जीते। अभिनेता के हे क्वॉन और अभिनेत्री जेमी ली कर्टिस ने बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए ऑस्कर जीता। बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले, बेस्ट फिल्म एडिटिंग और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का खिताब भी इसी फिल्म के लिए डैनियल क्वान और डैनियल शेइनर्ट को मिला, वहीं मिशेल योह ने इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए ऑस्कर जीता। बेस्ट पिक्चर का खिताब भी इसी फिल्म को मिला है।
'नवलनी' बनी बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म
डैनियल रोहर की डॉक्यूमेंट्री 'नवलनी' को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म का पुरस्कार मिला। इसकी कहानी रूसी विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी के ईद-गिर्द घूमती है। इसी श्रेणी में भारतीय डॉक्यूमेंट्री 'ऑल दैट ब्रीद्स'भी नामांकित थी, लेकिन यह पुरस्कार जीतने से चूक गई। 'गूइलर्मो डेट टोरोज पिनोकियो' को बेस्ट एनिमेटेड फिल्म के लिए तो जेम्स फ्रेंड को बेस्ट सिनेमैटोग्राफी के लिए पुरस्कार मिला। दूसरी तरफ बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म का खिताब 'द बॉय द मोल, द फॉक्स एंड द हॉर्स' ने जीता।
'ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट' की भी धूम
फिल्म 'ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट' भी समारोह में छाई रही। इसने सबसे पहले बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म की श्रेणी में बाजी मारी। फिल्म के निर्माता माल्टे ग्रुनर्ट पुरस्कार लेने मंच पर पहुंचे। इसके बाद बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन का खिताब भी इस फिल्म ने अपने नाम किया। इस श्रेणी में इसका मुकाबला 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर', 'बेबीलॉन', 'एवलिस' और 'द फेबलमैंस' से था। बेस्ट ओरिजनल स्कोर का पुरस्कार भी 'ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टन फ्रंट' को मिला।
अन्य श्रेणियों में पुरस्कार
बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म का खिताब 'द बॉय द मोल, द फॉक्स एंड द हॉर्स' ने जीता। इसका मुकाबला 'द फ्लाइंग सेलर', 'आइस मर्चेंट्स', 'माय ईयर ऑफ डिक्स' और 'एन ऑस्ट्रिच टोल्ड मी द वर्ल्ड इज फेक एंड आई बिलीव इट' जैसी फिल्मों से था। फिल्म 'ब्लैक पैंथर: वकांडा फोरएवर' को बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का पुरस्कार मिला तो मेकअप और हेयरस्टाइलिंग की श्रेणी में फिल्म 'द व्हेल' ने बाजी मारी, वहीं 'एन आइरिश गुडबाय' बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म बनी।
'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' को बेस्ट विजुअल अफेक्ट्स का खिताब
बेस्ट विजुअल अफेक्ट्स का खिताब 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' ने अपने नाम किया। इसका मुकाबला 'टॉप: गन मेवरिक', 'द बैटमैन', 'ब्लैक पैंथर: वकांडा फोरएवर' और 'ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट' से था। दूसरी तरफ बेस्ट साउंड का पुरस्कार 'टॉप गन मेवरिक' ने जीता।