Page Loader
ऑस्कर 2023: 'नाटू-नाटू' के खिताब जीतने पर खुशी से झूमी 'RRR' टीम, प्रतिक्रिया वायरल
RRR टीम की प्रतिक्रिया हुई वायरल

ऑस्कर 2023: 'नाटू-नाटू' के खिताब जीतने पर खुशी से झूमी 'RRR' टीम, प्रतिक्रिया वायरल

Mar 13, 2023
10:08 am

क्या है खबर?

भारत के लिए इस समय गौरव का पल है। फिल्म 'RRR' के ब्लॉकबस्टर गाने 'नाटू-नाटू' ने 'बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग' श्रेणी में मनोरंजन जगत के सबसे बड़े सम्मान ऑस्कर पुरस्कार को अपने नाम कर लिया है। अब सोशल मीडिया पर 'RRR' टीम की प्रतिक्रिया वायरल हो रही है। दरअसल, 'RRR' ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें 'नाटू-नाटू' के ऑस्कर पुरस्कार जीतने के बाद पूरी टीम खुशी के झूमती नजर आ रही है।

नाटू-नाटू

एमएम कीरवानी ने कंपोज किया है 'नाटू-नाटू' 

ऑस्कर अवॉर्ड 2023 में खिताब जीतने के बाद को लेकर पूरी टीम काफी खुश है। इस गाने को संगीतकार एमएम कीरवानी ने कंपोज किया है, वहीं चंद्रबोस ने इस गाने को लिखा हो। काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज इसके गायक हैं। गाने को राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया है। यह गाना पहले ही गोल्डन ग्लोब, क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड और LA फिल्म क्रिटिक्स सर्कल पुरस्कार अपने नाम कर चुका है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो