ऑस्कर 2023: 'नवलनी' को मिला बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म का अवार्ड, 'ऑल दैट ब्रीद्स' चूकी
क्या है खबर?
शौनक सेन की डॉक्यूमेंट्री 'ऑल दैट ब्रीद्स' पिछले साल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चित रही थी।
फिल्म को कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किया गया था।
इसके बाद फिल्म को ऑस्कर 2023 के लिए बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म की श्रेणी में नामांकन मिला जिससे भारत के ऑस्कर जीतने की गुंजाइश और बढ़ गई।
हालांकि, इस श्रेणी में भारतीय प्रशंसकों को निराशा हाथ लगी है। शौनक सेन नहीं, बल्कि डैनियल रोहर की डॉक्यूमेंट्री 'नवलनी' ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म का ऑस्कर जीता।
नामांकन
इन डॉक्यूमेंट्री के बीच थी टक्कर
ऑस्कर की इस श्रेणी में 'ऑल दैट ब्रीद्स' के अलावा लौरा पोइट्रास की 'ऑल द ब्यूटी एंड द ब्लडशेड', सारा डोसा की 'फायर ऑफ लव' और साइमन लेरेंग विल्मोंट की 'अ हाउस मेड ऑफ स्प्लिंटर्स' जैसी प्रविष्टियां शामिल थीं।
ये सभी डॉक्यूमेंट्री अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई सम्मान पा चुकी हैं और कई प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित की जा चुकी हैं।
इस श्रेणी में विजेता के नाम पर विशेषज्ञों की अलग-अलग राय थी।
कहानी
ऐसी है 'नवलनी' की कहानी
डैनियल रोहर की डॉक्यूमेंट्री 'नवलनी' की कहानी रूसी विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें उन्हें सोवियत-काल के नर्व एजेंट नोविचोक द्वारा दिए गए जहर के बाद की कहानी दिखाई गई है।
नवलनी का कई महीनों तक अस्पताल में इलाज चला और इस दौरान उन्हें उनकी जान लेने के किए गए प्रयासों के बारे बहुत कुछ पता चलता है। ऐसे में वह घर लौटने का फैसला करते हैं।
यह डॉक्यूमेंट्री HBO मैक्स पर मौजूद है।
कहानी
दो भाईयों की कहानी है 'ऑल दैट ब्रीद्स'
'ऑल दैट ब्रीद्स' ऑस्कर से तो चूक गई, लेकिन फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी सराहा गया है।
इसकी कहानी दिल्ली के रहने वाले दो भाईयों, मोहम्मद सऊद और नदीम शहजाद के जीवन पर आधारित है।
दोनों भाई घायल पक्षियों, विशेष रूप से काली चील को बचाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर देते हैं।
यह डॉक्यूमेंट्री अभी किसी भारतीय OTT प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके राइट्स को HBO डॉक्यूमेंट्री फिल्म्स ने खरीद लिया है।
अवॉर्ड
बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म बनी 'एन आइरिश गुडबाय'
रॉस व्हाइट और टॉम बर्कले की 'एन आइरिश गुडबाय' को बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट का ऑस्कर मिला है।
इस कैटिगरी में 'इवालु', 'ले पुपिल', 'नाइट राइड' और 'द रेड सूटकेट' को भी नामांकन मिला था, लेकिन 'एन आयरिश गुडबाय' सबको मात देने में कामयाब रही।
इस डॉक्यूमेंट्री में बिछड़े हुए भाईयों टर्लो और लोरकन के दोबारा मिलने की कहानी को दिखाया गया है।
यह BBC iPlayer और BBC नॉर्दन आयरलैंड पर मौजूद है।