अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने एक-दूजे को पहनाई अंगूठी, शादी की खबरों का किया खंड़न
क्या है खबर?
पिछले कुछ दिनों से अफवाहों का बाजार गर्म है कि अदिति राव हैदरी ने सिद्धार्थ के साथ गुपचुप शादी रचा ली है और दोनों ने 27 मार्च को तेलंगाना के वानापर्थी जिले के श्रीरंगपुर में श्री रंगनायकस्वामी मंदिर में सात फेरे लिए हैं।
अब अदिति ने सिद्धार्थ संग अपनी शादी की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है।
इसके साथ अदिति ने खुलासा किया कि उन्होंने सिद्धार्थ से शादी नहीं, बल्कि सगाई की है।
अदिति और सिद्धार्थ
उन्होंने हां कह दिया है- अदिति
अदिति ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह सिद्धार्थ के साथ अपनी अंगूठी दिखाती नजर आ रही हैं। इसके कैप्शन में अदिति ने लिखा, 'उन्होंने 'हां' कहा। E. N. G. A. G. E. D।'
अब प्रशंसकों को अदिति और सिद्धार्थ की शादी का इंतजार है।
अदिति-सिद्धार्थ की पहली मुलाकात फिल्म 'महा समुद्रम' की शूटिंग के दौरान हुई थी। इस दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई, जो प्यार में बदल गई।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीर
Congratulations are in order! ❤️#AditiRaoHydari and #Siddharth share news of their engagement on social media. pic.twitter.com/NnER6IwUTt
— Filmfare (@filmfare) March 28, 2024