
क्या पत्नी कैटरीना संग फिल्म करेंगे विक्की कौशल? बोले- अच्छी स्क्रिप्ट का इंतजार कर रहा हूं
क्या है खबर?
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक है।
सोशल मीडिया पर अक्सर दोनों साथ में तस्वीरें साझा करते रहते हैं। प्रशंसक विक्की और कैटरीना को साथ में देखना भी काफी पसंद करते हैं।
पिछले कुछ समय से दर्शक इस जोड़ी को साथ में किसी फिल्म में देखने के लिए बेताब हैं।
अब इस बीच विक्की ने अभी तक कैटरीना के साथ फिल्म न करने के पीछे की वजह बताई है।
बयान
हमने अभी तक कोई फिल्म साइन नहीं की- विक्की
बॉलीवुड लाइफ के साथ बातचीत में विक्की ने कहा, "मैं और कैटरीना किसी ऐसी चीज की तलाश में हैं जिससे हम दोनों जुड़ सकें। मुझे हमारी जिज्ञासा के बारे में पता है। मैं बस एक अच्छी स्क्रिप्ट का इंतजार कर रहा हूं।"
उन्होंने आगे कहा, "हमने अभी तक कोई फिल्म साइन नहीं की है। हम केवल उसी चीज पर काम करेंगे जो वास्तव में हमें प्रभावित करेगी। मैं बस अभी इंतजार कर रहा हूं।"
द ग्रेट इंडिया फैमिली
'द ग्रेट इंडियन फैमिली' को लेकर चर्चा में हैं विक्की
विक्की पिछले लंबे वक्त से अपनी फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसमें उनकी जोड़ी पहली बार मानुषी छिल्लर के साथ बनी है।
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' 22 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
फिल्म का निर्देशन विजय शंकर आचार्य द्वारा किया गया है। फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है।
कैटरीना आने वाले समय में 'टाइगर 3' में नजर आएंगी।