OTT को निर्माताओं ने धंधा बना दिया, कंटेट की क्वालिटी घटिया- नवाजुद्दीन
नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जो अपनी दो टूक बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं। कोरोना महामारी के दौरान OTT का चलन काफी बढ़ा है। अब भले ही नवाजुद्दीन इस बात से इत्तेफाक रखते हों कि देश में OTT का भविष्य चरमरा रहा है, लेकिन वह भारत में OTT के भविष्य के लिए बहुत आशान्वित नहीं हैं। हाल ही में उन्होंने इस पर खुलकर अपने विचार रखे। आइए जानते हैं नवाजुद्दीन ने क्या कुछ कहा।
अपना नयापन खो रहा है OTT- नवाजुद्दीन
न्यूज 18 के मुताबिक, नवाजुद्दीन ने कहा, "OTT ने अच्छी शुरुआत की और भारत में निर्माताओं और अभिनेताओं के लिए नए रास्ते खोले। जो कंटेंट हम सिनेमाघरों में देखते हैं, वह OTT पर अलग था। इसकी अपनी अनूठी शैली थी, लेकिन अब यह अपना नयापन खोता जा रहा है।" उन्होंने कहा, "कंटेंट इतना है, लेकिन क्वालिटी एकदम घटिया है। OTT की तुलना आप एक टेलीविजन सीरीज से कर सकते हैं, जहां आप सीरीज दर सीरीज खींचते और बनाते रहते हैं।"
प्रोडक्शन हाउस केवल पैसे कमा रहे - नवाजुद्दीन
नवाजुद्दीन ने कहा, "बड़े प्रोडक्शन हाउस ने OTT के साथ लाखों सौदे किए हैं। कंटेंट के नाम पर ये प्रोडक्शन हाउस मामूली और खराब कंटेंट लेकर आते हैं। हमें कला को व्यवसाय में बदलने की आदत है और OTT भी एक धंधा बन गया है। प्रोडक्शन हाउस केवल पैसे कमा रहे हैं।" उन्होंने कहा, "दुख की बात है कि आज कंटेंट की क्वालिटी खराब हो गई है। लोग अब एक ही तरह की चीज को देखकर बोर हो गए हैं।"
OTT से बढ़ी नवाजुद्दीन की लोकप्रियता
नवाजुद्दीन ने कहा, "कोई संदेह नहीं है कि OTT ने मुझे दुनियाभर में लोकप्रिय किया है। 'सेक्रेड गेम्स' के बाद जब भी मैं विदेश यात्रा करता था तो बहुत से लोग मुझे पहचानते। यहां तक कि मुझे गणेश गायतोंडे (सेक्रेड गेम्स में उनका किरदार) भी कहते थे, लेकिन अब OTT पहले जैसा नहीं रहा।" बता दें कि नवाजुद्दीन को हाल ही में नेटफ्लिक्स फिल्म 'सीरियस मैन' में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए 2021 के अंतरराष्ट्रीय एमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन मिला है।
इन फिल्मों में नजर आएंगे नवाजुद्दीन
काम के मोर्चे पर बात करें तो नवाजुद्दीन फिल्म 'बोले चूड़ियां' में नजर आएंगे। 'मुन्ना माइकल' के बाद नवाजुद्दीन एक बार फिर सब्बीर खान की फिल्म 'अद्भुत' में दिखने वाले हैं। फिल्म 'हीरोपंती 2' और 'संगीन' भी उनके खाते से जुड़ी है। वह फिल्म 'जोगीरा सा रा रा' में नजर आएंगे। नवाजुद्दीन, कंगना रनौत की फिल्म 'टीकू वेड्स शुरू' का हिस्सा भी हैं। वह अवॉर्ड नॉमिनेटेड अंग्रेजी फीचर फिल्म 'नो लैंड्स मैन' में भी एक खास भूमिका निभा रहे हैं।