
'मुन्ना माइकल' के बाद नवाजुद्दीन फिर सब्बीर खान की फिल्म 'अद्भुत' में आएंगे नजर
क्या है खबर?
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बॉलीवुड में अपना अलग मुकाम हासिल किया है। आज के दौर में प्रशंसक उनकी आने वाली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं।
जिस तरह अपने किरदार को वह पर्दे पर उतारते हैं, उसे देखना काफी रोमांचकारी लगता है। अब नवाजुद्दीन के खाते में एक और फिल्म जुड़ गई है।
खबरों की मानें तो फिल्म 'मुन्ना माइकल' के निर्देशक सब्बीर खान की कॉमेडी फिल्म 'अद्भुत' में वह अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।
रिपोर्ट
फिल्म में मजेदार कॉमेडी करते हुए दिखेंगे नवाजुद्दीन
पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक, नवाजुद्दीन निर्देशक सब्बीर की अगली फिल्म 'अद्भुत' में काम करने वाले हैं। इससे पहले उन्होंने सब्बीर की फिल्म 'मुन्ना माइकल' में काम किया था।
इस फिल्म में काम करने के बाद नवाजुद्दीन ने एक बार फिर सब्बीर के साथ हाल मिलाया है। फिल्म का शीर्षक 'अद्भुत' रखा गया है, जिसमें नवाजुद्दीन मजेदार कॉमेडी करते हुए नजर आने वाले हैं।
फिलहाल इस प्रोजेक्ट से जुड़ी विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है।
जानकारी
फिल्म 'अद्भुत' की स्क्रिप्ट खुद सब्बीर ने लिखी
सब्बीर ने इससे पहले 'हीरोपंती' और 'बागी' जैसी चर्चित फिल्मों का निर्देशन किया है। बताया जा रहा है कि सब्बीर ने खुद फिल्म 'अद्भुत' की स्क्रिप्ट लिखी है।
वह इस फिल्म को एक बड़े स्टूडियो के साथ मिलकर बनाएंगे। खबरों की मानें तो भारत की पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म में हल्की-फुल्की कॉमेडी का समावेश होगा।
फिल्म की स्क्रिप्ट को इस तरह से बनाया जाएगा, जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखेगी।
जानकारी
प्री-प्रोडक्शन का काम हुआ शुरू
सब्बीर ने इस फिल्म के प्री-प्रोडक्शन के काम को शुरू कर दिया है। अक्टूबर में इस फिल्म की प्रिंसिपल फोटोग्राफी शुरू हो जाएगी।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में नजर आएंगे नवाजुद्दीन
अभिनेता नवाजुद्दीन इस साल कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। वह अपनी आगामी फिल्म 'संगीन' को लेकर चर्चा में बने हुए थे। यह फिल्म इसी साल रिलीज हो सकती है।
इसके अलावा वो कुशन नंदी की फिल्म 'जोगिरा सा रा रा' में दिखाई देंगे। नवाजुद्दीन जल्द ही फिल्म 'बोले चूड़ियां' में नजर आएंगे।
लॉकडाउन के दौरान ही नवाजुद्दीन की फिल्म 'रात अकेली है' OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी।