
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया के खिलाफ अभिनेता की मां ने दर्ज कराई FIR, जानिए मामला
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी पिछले लंबे वक्त से अपनी निजी को लेकर चर्चा में हैं। अभिनेता की उनकी पत्नी के साथ कई सालों से अनबन चल रही है।
अब नवाजुद्दीन की मां मेहरूनिसा सिद्दीकी ने अभिनेता की पत्नी जैनाब उर्फ आलिया सिद्दीकी के खिलाफ FIR दर्ज कराई है, जिसके बाद वर्सोवा पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है।
मेहरूनिसा ने आरोप लगाया कि आलिया ने घर में घुसकर उनके साथ बहस की और उसके बाद उनके ऊपर हमला किया।
नवाजुद्दीन
इंस्टा पोस्ट के जरिए दी जानकारी
इस बात की जानकारी आलिया ने इंस्टा पोस्ट के जरिए दी है।
वर्सोवा पुलिस ने अभिनेता की मां की शिकायत के आधार पर IPC की धारा 452, 323, 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया है।
बता दें नवाजुद्दीन और आलिया ने 2010 में शादी की थी और दोनों के दो बच्चे हैं। आलिया नवाजुद्दीन की दूसरी पत्नी हैं।
आलिया ने 2020 में घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए अभिनेता से तलाक के लिए अर्जी दी थी।