नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया अब नहीं लेंगी तलाक, पति के केयरिंग नेचर ने बदला इरादा
नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड में अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। हर समय वह अपने स्टाइल और डायलॉग डिलीवरी के कारण चर्चा के केंद्र में बने रहते हैं। फिल्मों के अलावा इस अभिनेता की निजी जिंदगी में पिछले एक साल में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया ने पिछले साल उन पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए तलाक का नोटिस भेजा था। अब खबर आ रही है कि आलिया नवाजुद्दीन से तलाक नहीं लेंगी।
कोरोना संक्रमित आलिया की देखभाल कर रहे हैं नवाजुद्दीन
नवाजुद्दीन और आलिया के फैंस के लिए यह खुशखबरी है कि इन दोनों के रिश्तों के बीच जमी बर्फ अब पिघलने लगी है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में आलिया उर्फ अंजना किशोर पांडे ने बताया कि पति नवाजुद्दीन के केयरिंग नेचर को देखने के बाद अब वह उनसे तलाक नहीं लेंगी। इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि अभी वह कोरोना संक्रमण से जूझ रही हैं और इस दौरान नवाजुद्दीन उनका और उनके परिवार का बखूबी ख्याल रख रहे हैं।
आलिया ने बताया- व्यस्त होने के बावजूद फोन कर हालचाल ले रहे नवाजुद्दीन
आलिया ने इंटरव्यू में कहा, "पिछले 10 दिनों से मैं कोरोना से जूझ रही हूं। यही कारण है कि मैं मुंबई में अपने घर पर आइसोलेशन में हूं। नवाजुद्दीन फिलहाल लखनऊ में शूटिंग में व्यस्त हैं, इसके बावजूद वह हमारे बच्चों का ध्यान रख रहे हैं।" आलिया ने बताया कि बेहद व्यस्त होने के बाद भी नवाजुद्दीन उन्हें फोन करके उनकी सेहत और जरूरतों का ध्यान रखते हैं।
नवाजुद्दीन का केयरिंग नेचर देख इंप्रेस हुईं आलिया
आलिया ने कहा कि इस तरह के केयरिंग नेचर और बर्ताव को देखकर वह काफी इंप्रेस हुई हैं। इस तरह का व्यवहार उनके दिल को छू गया है। उन्होंने कहा कि नवाजुद्दीन पहले बच्चों को बिल्कुल समय नहीं देते थे। आलिया ने अब नवाजुद्दीन से सारे मतभेदों को भुलाकर फिर से रिश्तों को आगे बढ़ाने के बारे में विचार किया है। नवाजुद्दीन और आलिया के दो बच्चे हैं। बेटी का नाम शोरा सिद्दीकी और बेटे का नाम यानी सिद्दीकी है।
अपने बच्चों के लिए पहले भी छलका था नवाजुद्दीन का प्यार
एक इंटरव्यू में अभिनेता नवाजुद्दीन ने कहा था, "मैं अपने पर्सनल मामले पर कुछ नहीं बोलना चाहता हूं। मैं इतना जरूर कहूंगा कि मुझे उम्मीद है कि मैं अपने बच्चों के प्रति अपनी जिम्मेदारी हर संभव तरीके से निभा पाऊं। मैं अपनी बेटी से बहुत प्यार करता हूं।" इससे पहले एक इंटरव्यू में आलिया ने कहा था कि वह अपने बच्चों की कस्टडी अकेले लेना चाहती हैं।
कब बिगड़ा नवाजुद्दीन और आलिया के रिश्ता?
पिछले साल आलिया ने अपने पति नवाजुद्दीन के खिलाफ मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी। इस शिकायत में आलिया ने नवाजुद्दीन पर विभिन्न धाराओं में बलात्कार और धोखाधड़ी के गंभीर आरोप लगाए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया ने IPC की धारा 375, 376 (A), 420 और 493 के तहत मामला दर्ज करवाया था। आलिया ने नवाजुद्दीन के परिवार के खिलाफ मारपीट और प्रताड़ना के आरोप भी लगाए थे।
इस कपल के रिश्तों में अलगाव के क्या कारण थे?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस कपल के रिश्ते दो-तीन साल पहले खराब होने लगे थे। नवाजुद्दीन ने अपनी आत्मकथा 'An Ordinary Life: A memoir' में अपने विवाहेतर संबंधों का खुलासा किया था। इसके बाद दोनों के रिश्तों में दूरियां बढ़ने लगी थीं। उसके बाद एक इंटरव्यू में आलिया ने बताया था कि वह नवाजुद्दीन की गंदी हरकतों को बर्दाश्त नहीं कर पा रही थीं। उनका धैर्य जवाब दे चुका था, इसलिए उन्होंने तलाक के बारे में सोचा।
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं नवाजुद्दीन
नवाजुद्दीन इस साल कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। वह अपनी आगामी फिल्म 'संगीन' को लेकर हाल के दिनों में चर्चा में बने हुए थे। यह फिल्म इसी साल रिलीज हो सकती है। इसके अलावा वो कुशन नंदी की फिल्म 'जोगिरा सा रा रा' और 'बोले चुड़ियां' में दिखाई देंगे। इससे पहले लॉकडाउन के दौरान ही नवाजुद्दीन की फिल्म 'रात अकेली है' OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी।