आलिया के वकील का नवाजुद्दीन को चैलेंज, कहा- अगर कोई विनय भार्गव है तो सामने लाएं
क्या है खबर?
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला थम नहीं रहा है। दोनों पक्ष के वकील एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।
हाल ही में नवाजुद्दीन के वकील ने आलिया पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा था कि वह अपने पहले पति विनय भार्गव से अब तक अलग नहीं हुई हैं। अब आलिया के वकील ने उनके दावों पर पलटवार किया है।
आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
खारिज
आलिया पर लगे आरोपों को बताया बेबुनियाद
आलिया के वकील रिजवान सिद्दीकी ने दैनिक भास्कर से कहा, "हम नवाजुद्दीन पर आर्टिकल 509 के तहत केस करेंगे। हम उनपर रेप का केस करेंगे और उन्हें DNA टेस्ट के लिए भी बुलाएंगे।"
उन्होंने कहा, "नवाजुद्दीन के वकील ने बेहद बचकाना हरकत की है। कोर्ट में आने के बजाय उन्होंने हमारी मुवक्किल के बारे में बेबुनियाद बातें कही हैं। उन्होंने यह कहने की कोशिश की है कि आलिया अमीरों को फंसाकर लूटती हैं। उनके आरोपों में कोई वजन नहीं है।"
दो टूक
अब तक सामने क्यों नहीं आया विनय भार्गव?
रिजवान ने कहा, "अगर आलिया ने नवाज से पहले किसी विनय भार्गव से शादी की थी तो वह अब तक सामने क्यों नहीं आया। नवाज खुद फोटो और वीडियो के साथ सामने आएं और बताएं कि वो विनय भार्गव कौन है और कहां है?"
उन्होंने कहा, "नवाज ने शादीशुदा औरत के साथ शादी क्यों की? क्यों उन्हें भगा कर लाए, ये बात उन्हें बतानी होगी। नवाज क्या दूध पीते बच्चे थे, जो किसी और की बीवी से शादी कर ली?"
निशाना
पुलिस को भी लिया आड़े हाथ
रिजवान ने कहा, "नवाजुद्दीन पिछले 10-15 सालों से बच रहे हैं। उनके वकील ने ये तक कहा कि बच्चे भी उनके नहीं हैं। ऐसे में अब बच्चों के साथ-साथ नवाजुद्दीन को भी DNA टेस्ट के लिए बुलाऊंगा।"
उन्होंने कहा, "नवाजुद्दीन की मां ने आलिया पर आरोप लगा दिया कि उनके नाजायज संबंध हैं तो पुलिस तो बिकी हुई है ही। ऐसे में हम उन पर आर्टिकल 509 के तहत केस दायर करेंगे, क्योंकि यह मेरे क्लाइंट का चरित्र हनन है।"
इल्जाम
नवाजुद्दीन के वकील ने आलिया पर लगाए थे ये आरोप
नवाजुद्दीन के वकील ने कहा था, "2011 में आलिया उर्फ अंजलि कुमारी ने विनय भार्गव से शादी की थी। इसके बाद वह मुंबई आईं और अपना नाम बदलकर अंजना पांडे रख लिया।"
वकील ने बताया कि उन्होंने धर्म परिवर्तन कर अपना नाम जैनब रखा। फिर आलिया ने नवाजुद्दीन से शादी की और 2011 में आपसी सहमति से अलग हो गए।
उनके मुताबिक, आलिया नवाजुद्दीन की जिंदगी में फिर आ गईं और उन्होंने अब तक विनय को तलाक नहीं दिया है।
विवाद
नवाजुद्दीन की मां की शिकायत के बाद गरमाया मामला
आलिया अपने बच्चों के साथ दुबई में रह रही थीं। वह पिछले दिनों भारत लौटीं और नवाजुद्दीन के अंधेरी वाले बंगले में रहने लगीं।
आलिया के अनुसार उनका वहां रहना नवाजुद्दीन की मां को कतई रास नहीं आया। उनकी मां ने आलिया के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और IPC की धारा 452, 323, 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया।
इसके बाद विवाद बढ़ गया और फिर आलिया ने नवाजुद्दीन की मां पर कई संगीन आरोप लगाए।