LOADING...
'द राजा साब' से सामने आई संजय दत्त की पहली झलक, डरा देगा उनका खौफनाक किरदार
'द राजा साब' से सामने आई संजय दत्त की पहली झलक (तस्वीर: एक्स/@/rajasaabmovie)

'द राजा साब' से सामने आई संजय दत्त की पहली झलक, डरा देगा उनका खौफनाक किरदार

Jul 29, 2025
04:31 pm

क्या है खबर?

संजय दत्त आने वाले दिनों में एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आएंगे। एक ओर जहां वह बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे, वहीं साउथ की भी फिल्माें में अभिनेता अपने अभिनय का दमखम दिखाते नजर आएंगे। 'द राजा साब' उनकी उन्हीं फिल्मों में से एक है, जो एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। फिल्म से संजय की पहली दमदार झलक भी सामने आ चुकी है, जिसके इसकी रिलीज को लेकर उत्सुकता और बढ़ा दी है।

किरदार

फिल्म में प्रभास के दादा बने हैं संजय

निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'इस 5 दिसंबर को बहुमुखी प्रतिभा के धनी संजू बाबा की एक ऐसी खौफनाक उपस्थिति देखने के लिए तैयार हो जाइए, जो आपको अंदर से हिला देगी।'सामने आए पोस्टर में संजय को उम्रदराज लुक में देखा जा सकता है। उनके लंबे बालों ने उनके जर्जर चेहरे को घेरा हुआ है। फिल्म में संजय साउथ के सुपरस्टार प्रभास के दादाजी बने हैं, जिनकी असमय मृत्यु हो जाती है और वह भूत बनकर लौटते हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर

किरदार

फिर दर्शकों का दिल दहलाएंगे संजय

संजय फिल्म में नकारात्मक भूमिका निभाएंगे। उनका किरदार इतना भयानक होगा कि दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जाएंगे। इससे पहले भी 'अग्निपथ' समेत कई फिल्मों से संजय अपने खतरनाक अंदाज से लोगों की रूह कंपा चुके हैं। फिल्म में संजय का खूंखार अवतार प्रभास पर भारी पड़ता दिखेगा, जैसा कि इसके टीजर में भी दिख चुका है। कुल मिलाकर संजू इस फिल्म का सबसे बड़ा सरप्राइज होंगे। इस फिल्म में एक्शन, रोमांस, हॉरर के साथ कुछ कॉमेडी भी होगी।

टक्कर

5 दिसंबर को 'द राजा साब' के साथ रिलीज होगी 'धुरंधर'

'द राजा साब' की बात करें तो फिल्म में प्रभास और संजय के अलावा निधि अग्रवाल, मालविका मोहन और योगी बाबू जैसे कलाकार नजर आएंगे। यह 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। खास बात ये है कि इसी दिन संजय की फिल्म 'धुरंधर' भी सिनेमाघरों में आ रही है। उनकी इस फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं। अब देखना ये होगा कि दर्शकों को कौन-सी फिल्म ज्यादा पसंद आती है।

आगामी फिल्में

संजय की आने वाली दूसरी फिल्में

साल 2021 में आई नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म 'अखंड' बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी। अब बालकृष्ण 'अखंड 2' लेकर आ रहे हैं। इसमें संजय एक बेहद खास भूमिका निभाने वाले हैं। 25 सितंबर, 2025 को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी। उधर फिल्म 'बागी 4' में भी एक खूंखार विलेन की भूमिका निभाकर टाइगर श्रॉफ की नाक में दम करने वाले हैं। सनी देओल, जैकी श्रॉफ और मिथुन चक्रवर्ती के साथ उनकी फिल्म 'बाप' भी आ रही है।