LOADING...
पवन कल्याण जल्द लेने वाले हैं फिल्मों से संन्यास, जानिए क्या है अगली योजना 
फिल्मों से संन्यास लेने की योजना बना रहे पवन कल्याण

पवन कल्याण जल्द लेने वाले हैं फिल्मों से संन्यास, जानिए क्या है अगली योजना 

Jul 24, 2025
10:18 am

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता पवन कल्याण काफी समय से फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। आखिरकार उनकी यह फिल्म 24 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को समीक्षकों के साथ दर्शकों की तरफ से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। इन दिनों पवन फिल्म के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं। अब पवन से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिससे उनके प्रशंसकों का यकीनन दिल टूट जाएगा।

सन्यास

2006 में इंडस्ट्री छोड़ने वाले थे पवन 

न्यूज 18 के साथ खास बातचीत में पवन ने खुलासा किया कि वह जल्द फिल्मों से संन्यास लेने वाले हैं। आने वाले समय में वह फिल्मों में सिर्फ एक फिल्म निर्माता के तौर पर ही काम करना चाहते हैं। पवन ने यह भी बताया कि वह साल 2006-07 में इंडस्ट्री छोड़ने की योजना बना रहे थे। आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन ने बताया कि अब उनका लक्ष्य राजनीति में पूर्ण रूप से सक्रिय रहना है।

बयान

पवन ने कही ये बात

पवन ने कहा, "मैं जल्द फिल्मों से संन्यास लूंगा। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इतने लंबे समय तक फिल्में करूंगा। 2006-2007 में, मैंने फिल्मे छोड़ना चाहता था। मैंने सोचा था कि मैं 5 फिल्मों का निर्देशन करूंगा और फिर इंडस्ट्री छोड़ दूंगा। अगर मेरी पहली निर्देशित फिल्म 'जॉनी' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती तो मैं 4 और फिल्मों का निर्देशन करता और इंडस्ट्री छोड़ देता। सच बताऊं तो मैं समाज सेवा करना चाहता हूं।"

कारण

... तो इस कारण फिल्में नहीं छोड़ पाए पवन

पवन ने आगे कहा, "मैं हमेशा से सिनेमा छोड़ना चाहता था, लेकिन मेरी समस्या यह थी कि मैंने कभी दूसरा आर्थिक विकल्प नहीं तलाशा। यही वजह रही कि मुझे फिल्मों में बने रहना पड़ा।" बता दें कि पवन ने मार्च 2014 में जनसेना पार्टी की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने फिल्मों में काम करते हुए राजनीति में भी कदम रखा। पवन की आने वाली फिल्मों में 'OG' और 'उस्ताद भगत सिंह' शामिल हैं।