
पवन कल्याण की 'हरि हर वीरा मल्लू' का आएगा सीक्वल, शीर्षक का हो गया ऐलान
क्या है खबर?
अभिनेता पवन कल्याण की फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' आखिरकार 24 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म का दर्शक पिछले काफी वक्त से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस फिल्म को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों की तरफ से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। 'हरि हर वीरा मल्लू' की रिलीज के साथ अब इस फिल्म के सीक्वल का ऐलान हो गया है। फिल्म की दूसरी किस्त के शीर्षक से भी पर्दा उठ गया है।
सीक्वल
30 प्रतिशत शूटिंग हो चुकी है पूरी
'हरि हर वीरा मल्लू' का सीक्वल 'हरि हर वीरा मल्लू युद्धभूमि' के नाम से सिनेमाघरों में रिलीज होगा। निर्माताओं ने बताया था कि फिल्म के सीक्वल की कहानी लिखी जा चुकी है और 30 प्रतिशत शूटिंग पहले ही पूरी हो चुकी है। 'हरि हर वीर मल्लू' में पवन डाकू वीरा मल्लू की भूमिका निभा रहे हैं, जिसे मुगलों से कोहिनूर हीरा चुराने का काम सौंपा जाता है। इस फिल्म में अभिनेता बॉबी देओल औरंगजेब की भूमिका में हैं।
फिल्म
फिल्म में नजर आ रहे ये कलाकार
पवन और बॉबी के अलावा फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' में निधि अग्रवाल, नोरा फतेही, नरगिस फाखरी, सत्यराज, विक्रमजीत विर्क, अयप्पा पी शर्मा, जिशु सेनगुप्ता, अनसूया भारद्वाज, सचिन खेडेकर और कबीर बेदी जैसे कई कलाकार नजर आ रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। 'हरि हर वीरा मल्लू' के निर्देशन की कमान कृष जगरलामुदी और एएम ज्योति कृष्णा ने मिलकर संभाली है।