
मोहित सूरी की 5 सबसे ज्यादा IMDb रेटिंग वाली फिल्में, 'सैयारा' यहां भी सबसे आगे
क्या है खबर?
फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। 21 करोड़ रुपये से अपना खाता खोलने वाली इस फिल्म की कमाई ने अच्छे-अच्छों के होश उड़ा दिए हैं। एक ओर जहां बॉक्स ऑफिस पर इसका डंका बज रहा है, वहीं IMDb पर भी इसने अपना कब्जा जमा रखा है। खास बात यह है कि मोहित सूरी के निर्देशन में बनी अब तक सभी फिल्मों में इसकी रेटिंग सबसे ज्यादा है। उनकी 5 सबसे ज्यादा रेटिंग वाली फिल्मों पर एक नजर।
#1
'सैयारा'
मोहित के निर्देशन पाली 'सैयारा' को IMDb पर 8.4 रेटिंग मिली है और इसी के साथ यह उनके करियर की पहली ऐसी फिल्म बन चुकी है, जिसे इंटरनेट मूवी डाटाबेस पर इतनी शानदार रेटिंग दी गई है। फिल्म के जरिए चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड में बतौर मुख्य कलाकार अपनी धमाकेदार शुरुआत की है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म की प्रेम कहानी ने दर्शकों के दिलों को छू लिया है।
#2
'आवारापन'
मोहित के निर्देशन में बनी IMDb पर सबसे ज्यादा रेटिंग पाने वाली उनकी दूसरी फिल्म 'आवारापन' है, जो कि 'सैयारा' से पहले नंबर 1 पर विराजमान थी। इस फिल्म के हीरो इमरान हाशमी थे। फिल्म की कहानी से लेकर इसके गाने तक सुपर-डुपरहिट हुए थे, लेकिन दुर्भाग्यवश ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई। हालांकि, बाद में इसे इमरान के करियर की कल्ट फिल्म का दर्जा मिला। इसे IMDb पर 7.4 रेटिंग मिली है।
#3
'आशिकी 2'
IMDb पर 7.1 रेटिंग लेने वाली मोहित की 'आशिकी 2' इस कड़ी में तीसरे स्थान पर है। इस फिल्म ने भी 'सैयारा' की तरह ही रिलीज के साथ धमाका कर दिया था। एक ओर जहां दर्शक आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की केमिस्ट्री के दीवाने हो गए थे, वहीं फिल्म के गाने लोगों की जुबां पर चढ़ गए थे, जो आज भी गुनगुनाए जाते हैं। यह फिल्म आदित्य के करियर के लिए भी मील का पत्थर साबित हुई थी।
#4 और #5
'हमारी अधूरी कहानी' और 'एक विलेन'
इस फेहरिस्त में चौथे स्थान पर फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' है, जिसे 6.8 रेटिंग मिली है। ये फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई थी, लेकिन इसके गाने खूब लोकप्रिय हुए थे। फिल्म में पहली बार विद्या बालन और इमरान हाशमी की जोड़ी देखने को मिली थी। दूसरी ओर फिल्म 'एक विलेन' 6.5 रेटिंग के साथ पांचवें स्थान पर है। इस फिल्म के हीरो सिद्धार्थ मल्होत्रा तो विलेन रितेश देशमुख थे।