Page Loader
एमएम कीरवानी को मिला LA क्रिटिक्स सर्कल पुरस्कार, संगीतकार ने राजामौली को दिया धन्यवाद
LA फिल्म क्रिटिक्स सर्कल में कीरवानी ने जीता पुरस्कार (तस्वीर: ट्विटर/@RRRMovie)

एमएम कीरवानी को मिला LA क्रिटिक्स सर्कल पुरस्कार, संगीतकार ने राजामौली को दिया धन्यवाद

Jan 15, 2023
04:42 pm

क्या है खबर?

बीते कुछ दिनों से एसएस राजामौली, एमएम कीरवानी, 'नाटू-नाटू' जैसे नाम मनोरंजन जगत में छाए हुए हैं। पूरब से लेकर पश्चिम तक में फिल्म 'RRR' की चर्चा हो रही है। इस फिल्म को अब तक कई प्रतिष्ठित पुरस्कार मिल चुके हैं और फिल्म लगातार इतिहास रच रही है। सोमवार को होने वाले क्रिटिक्स चॉइस पर लोगों की नजर है। उससे पहले फिल्म के नाम एक और सम्मान जुड़ गया है और एमम कीरवानी ने एक और पुरस्कार प्राप्त किया है।

पुरस्कार

'नाटू-नाटू' के लिए कीरवानी को मिला पुरस्कार

रविवार को एमएम कीरवानी को बेस्ट म्यूजिक/स्कोर के लिए LA फिल्म क्रिटिक्स सर्कल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्हें यह पुरस्कार 'RRR' के गाने 'नाटू-नाटू' के लिए दिया गया। पुरस्कार लेने के बाद कीरवानी ने 'RRR' के निर्देशक एसएस राजामौली को उनपर विश्वास करने और पूरी छूट देने के लिए धन्यवाद दिया। 'RRR' के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यह सूचना दी गई है। इस खबर ने भारतीय प्रशंसकों को एक बार फिर गर्व से भर दिया है।

प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने दी बधाई

RRR के इस ट्वीट पर प्रशंसक कीरवानी और फिल्म की टीम को बधाई दे रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि यह तो बस शुरुआत है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह गाना सुनते हुए उनके रोंगटे खड़े जाते हैं। एक प्रशंसक ने कीरवानी को बधाई देते हुए लिखा कि यह गाना ऑस्कर भी जीतेगा। ट्विटर पर संगीतकार के लिए एक प्रशंसक ने लिखा कि कीरवानी इन दिनों अपने गोल्डन फॉर्म में हैं।

ट्विटर पोस्ट

पुरस्कार प्राप्त करने के बाद कीरवानी

गोल्डन ग्लोब

हाल ही में कीरवानी ने जीता है गोल्डन ग्लोब पुरस्कार

11 जनवरी को कीरवानी ने गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीता था। अब सोशल मीडिया पर कीरवानी का गोल्डन ग्लोब के बैकस्टेज में अपनी जीत पर बात करते हुए एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कीरवानी कह रहे हैं कि उन्हें लगता है कि हर चीज करने के लिए ब्रह्मांड का अपना विशेष तरीका होता है। पिछले महीने उनकी मां का निधन हो गया था। जो आखिरी बात उन्हें पता चली थी वह गोल्डन ग्लोब नॉमिनेशन के बारे में थी।

उम्मीद

अब क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड पर नजर

एमएम कीरवानी के 'नाटू-नाटू' की गोल्डन ग्लोब में धूम रही। यह गाना BAFTA और ऑस्कर के लिए भी शॉर्टलिस्ट हो चुका है। दोनों पुरस्कारों के फाइनल नॉमिनेशन का इंतजार है। फिलहाल फिल्म को सोमवार को होने वाले क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड से उम्मीदें हैं। यहां फिल्म पांच श्रेणियों में नॉमिनेट किया गया है। यहां फिल्म को बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट विदेशी भाषा फिल्म, बेस्ट विजुअल अफेक्ट और बेस्ट सॉन्ग (नाटू-नाटू) के लिए नॉमिनेट किया गया है।