गोल्डन ग्लोब: प्रधानमंत्री से शाहरुख खान तक, 'नाटू-नाटू' की जीत पर सितारों ने यूं दी बधाई
बुधवार की सुबह भारतीय फिल्म जगत और सिने प्रेमियों के लिए एक बेहद अच्छी खबर लेकर आई। मंगलवार को ही एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' के ऑस्कर में शॉर्टलिस्ट होने की खबर आई थी। बुधवार को फिल्म के गाने 'नाटू-नाटू' ने बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड अपने नाम किया है। इसके बाद से ही हर तरफ संगीतकार एमएम कीरावानी की प्रशंसा हो रही है। सोशल मीडिया पर हर तरफ इस जीत की चर्चा हो रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- यह विशेष उपलब्धि है
'नाटू-नाटू' की इस जीत पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर राजामौली और कीरावानी को बधाई दी। उन्होंने लिखा कि यह विशेष उपलब्धि है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतने के लिए उन्होंने कीरावानी, प्रेम रक्षित, काल भैरव, राहुल सिपलीगंज समेत गाने की पूरी टीम को शाबाशी दी।
ऑस्कर विजेता एआर रहमान ने किया ट्वीट
ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान ने ट्वीट किया, 'अद्भुत! यह आदर्श बदलाव है। हर भारतीय और आपके प्रशंसकों की तरफ से कीरावानी गरू और RRR की पूरी टीम को बधाई।' शाहरुख खान ने अपनी खुशी जताते हुए राजामौली के लिए ट्विटर पर लिखा, 'मैं अभी-अभी जगा हूं और गोल्डन ग्लोब्स में आपकी जीत का जश्न मनाते हुए 'नाटू-नाटू' पर झूमने लगा। इतने सारे पुरस्कार जीतने और भारत को गौरवांवित करने के लिए बधाई।'
अजय देवगन और अनुपम खेर ने जताई खुशी
अजय देवगन ने एमएम कीरावानी और एसएस राजामौली को टैग करते हुए लिखा, 'बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग के लिए गोल्डन ग्लोब पुरस्कार घर लाने के लिए पूरी टीम को हार्दिक बधाई।' 'RRR' में अजय देवगन ने कैमियो किया था। अनुपम खेर ने ट्वीट किया, 'भारतीय सिनेमा के लिए शानदार पल! RRR की पूरी टीम खासकर मास्टर एमएम कीरावानी और राजामौली को बधाई। हमारे दोस्त रामचरण और जूनियर NTR, वे दुनियाभर के दर्शकों के दिलों में झूम रहे हैं।'
मैं इसपर यकीन करने के लिए ठहर गया हूं- विजय देवरकोंडा
सुपरस्टार नागार्जुना अक्किनेनी ने ट्वीट करके कीरावानी, राजामौली और फिल्म की पूरी टीम जो गोल्डन ग्लोब जीतने के लिए बधाई दी। अभिनेता विजय देवरकोंडा ने ट्वीट किया, 'एमएम कीरावानी बेस्ट सॉन्ग के लिए गोल्डन ग्लोब जीतने के लिए आपको बहुत-बहुत बधाई। अद्भुत कोरियोग्राफी के लिए मास्टर प्रेम रक्षित को भी शाबाशी। मैं इसपर यकीन करने के लिए एक पल को ठहर गया हूं।' फिल्म जगत की दिग्गज हस्तियों के अलावा प्रशंसक भी लगातार सोशल मीडिया पर खुशी जता रहे हैं।
गोल्डन ग्लोब जीतने वाला पहला एशियाई गाना
'नाटू-नाटू' गोल्डन ग्लोब जीतने वाला पहला एशियाई गाना बन गया है। पुरस्कार समारोह में शिरकत करने के लिए राजामौली, कीरावानी, रामचरण और जूनियर NTR खुद कैलिफॉर्निया पहुंचे हुए थे। पुरस्कार के लिए जब उनके नाम की घोषणा हुई तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा और वे अपनी जगह से उठकर तालियां बजाने लगे। पुरस्कार की घोषणा के साथ यह भी बताया गया कि यह गोल्डन ग्लोब में कीरावानी का पहला नामांकन है।
भावुक हुए कीरावानी, पत्नी के साथ बांटी खुशी
यह पुरस्कार लेते हुए कीरावानी भावुक हो गए। दर्शकों को संबोधित करने हुए उनकी आंखें नम दिखीं। उन्होंने कहा कि उन्हें बेहद खुशी है कि वह ये खुशी अपनी पत्नी के साथ साझा कर पा रहे हैं जो सामने बैठी हैं। उन्होंने यह पुरस्कार राजामौली और गाने के कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित को समर्पित किया। कीरावानी ने राजामौली को उनपर भरोसा करने के लिए धन्यवाद दिया। इसके अलावा उन्होंने गाने की पूरी टीम को इसे मुमकिन बनाने के लिए धन्यवाद दिया।