कैटरीना कैफ की 'मेरी क्रिसमस' सिनेमाघरों के बाद इस OTT प्लेटफॉर्म पर देगी दस्तक
श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी फिल्म 'मेरी क्रिसमस' 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसमें कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति मुख्य भूमिकाओं में हैं। दोनों सितारों को पहली बार साथ देखा जा रहा है। इसमें राधिका आप्टे और अश्विनी कालसेकर का कैमियो भी है। फिल्म को हिंदी के साथ तमिल भाषा में भी रिलीज किया गया है। अब इस बीच 'मेरी क्रिसमस' की OTT रिलीज से जुड़ी अहम जानकारी सामने आ रही है।
कितने में हुआ 'मेरी क्रिसमस' का सौदा?
OTT प्ले की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कैटरीना और विजय की 'मेरी क्रिसमस' सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। इस फिल्म का प्रीमियर मार्च के अंत तक किया जाएगा। हालांकि, निर्माताओं की ओर से इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म को 60 करोड़ रुपये में खरीद लिया है। इस फिल्म को लगभग 70 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है।
बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कैसा प्रदर्शन करेगी 'मेरी क्रिसमस'?
सैकनिल्क के अनुसार, 'मेरी क्रिसमस' पहले दिन 2 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है। वीकेंड में फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, लेकिन 'मेरी क्रिसमस' रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो गई है। यह फिल्म मूवीरूल्ज, फिल्मीजिला, तमिल रॉकर्स, टेलीग्राम और 123मूवीज जैसी कई साइटों पर उपलब्ध है, जहां से लोग फिल्म HD प्रिंट में डाउनलोड कर रहे हैं। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म की कमाई प्रभावित हो सकती है।