Page Loader
कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की 'मेरी क्रिसमस' पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़ रुपये 
'मेरी क्रिसमस' पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़ रुपये (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@katrinakaif)

कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की 'मेरी क्रिसमस' पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़ रुपये 

Jan 12, 2024
11:31 am

क्या है खबर?

आखिरकार लंबे इंतजार के बाद कैटरीना कैफ की फिल्म 'मेरी क्रिसमस' 12 जनवरी (शुक्रवार) को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इसमें उनकी जोड़ी पहली बार साउथ के जाने-माने अभिनेता विजय सेतुपति के साथ बनी है। फिल्म को समीक्षकों के साथ दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है, लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि 'मेरी क्रिसमस' बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाएगी। आइए जानते हैं फिल्म पहले दिन कितनी कमाई करेगी।

बॉक्स ऑफिस

पहले दिन इतने करोड़ रुपये कमाएगी फिल्म 

सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 'मेरी क्रिसमस' पहले दिन 2 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है। वीकेंड में फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। हालांकि, 'मेरी क्रिसमस' रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो गई है। यह फिल्म मूवीरूल्ज, फिल्मीजिला, तमिल रॉकर्स, टेलीग्राम और 123मूवीज जैसी कई साइटों पर उपलब्ध है, जहां से लोग यह फिल्म HD प्रिंट में डाउनलोड कर रहे हैं। ऐसे में फिल्म की कमाई पर थोड़ा-बहुत असर पड़ सकता है।

मेरी क्रिसमस

टिकट खिड़की पर इन फिल्मों से हो रहा 'मेरी क्रिसमस' का सामना

बॉक्स ऑफिस पर 'मेरी क्रिसमस' का सीधा सामना महेश बाबू की 'गुंटूर करम' और धनुष की 'कैप्टन मिलर' से हो रहा है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि टिकट खिड़की पर तीनों फिल्मों में से कौन-सी फिल्म ज्यादा अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। 'मेरी क्रिसमस' का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है, जो 'अंधाधुन' और 'बदलापुर' जैसी फिल्में दर्शकों के बीच पेश कर चुके हैं। फिल्म में राधिका आप्टे और अश्विनी कालसेकर का कैमियो है।