
'मैरी क्रिसमस' और 'योद्धा' का होगा बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला, जानिए कब होंगी रिलीज
क्या है खबर?
कैटरीना कैफ पिछले कुछ वक्त से अपनी आगामी फिल्म 'मैरी क्रिसमस' को लेकर चर्चा में हैं।
अब इस फिल्म की रिलीज से जुड़ी अहम सामने आई है।
दरअसल, 'मैरी क्रिसमस' अपनी तय तारीख से एक सप्ताह पहले सिनेमाघरों में दस्तक देगी और टिकट खिड़की पर इसका सामना 'योद्धा' से होगा।
सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' भी उसी दिन दर्शकों के बीच आएगी।
'मैरी क्रिसमस' और 'योद्धा' 8 दिसंबर को रिलीज होने वाली हैं।
मैरी क्रिसमस
पहली बार साथ दिखेंगे कैटरीना और सेतुपति
'मैरी क्रिसमस' इससे पहले 23 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, जिसे निर्माताओं ने बदलकर 15 दिसंबर कर दिया था।
फिल्म का निर्देशन 'अंधाधुन', 'बदलापुर' का निर्देशन कर चुके श्रीराम राघवन कर रहे हैं।
'मैरी क्रिसमस' में कैटरीन पहली बार दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता विजय सेतुपति के साथ नजर आएंगी।
इस क्राइम थ्रिलर फिल्म की कहानी एक खास दिन के इर्द-गिर्द घूमेगी, जो कैटरीना और विजय की दुनिया को उलट-पुलट कर देती है।
योद्धा
फिल्म में दिशा पाटनी भी आएंगी नजर
'योद्धा' पहले 11 नवंबर, 2022 को रिलीज होने वाली थी, जिसे बदलकर 7 जुलाई, 2023 कर दिया गया था।
इसके बाद नर्माताओं ने एक बार फिर से फिल्म की रिलीज तारीख में बदलाव किया और बताया कि यह फिल्म 15 दिसंबर, 2023 को दर्शकों के बीच आएगी।
'योद्धा' का निर्देशन सागर अंब्रे और पुष्कर ओझा द्वारा किया जा रहा है।
इसमें सिद्धार्थ के अलावा दिशा पाटनी और राशी खन्ना भी अहम भूमिकाओं में हैं।
पोल