कैटरीना और विजय सेतुपति की फिल्म 'मैरी क्रिसमस' की रिलीज तारीख बदली, देखिए पोस्टर
क्या है खबर?
कैटरीना कैफ ने अपने करियर में सलमान खान से लेकर शाहरुख खान और अक्षय कुमार तक कई बड़े सितारों के साथ काम किया, लेकिन कभी उन्हें साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति के साथ नहीं देखा गया।
अब कैटरीना को उनके साथ काम करने का मौका भी मिल गया है। जल्द ही वह फिल्म 'मैरी क्रिसमस' में सेतुपति के साथ दिखाई देंगी।
अब इस फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान हुआ है।
आइए जानते हैं पर्दे पर कब आएगी फिल्म।
घोषणा
इस साल 15 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म
कैटरीना ने पोस्टर साझा कर लिखा, 'हमने क्रिसमस के जश्न के लिए आपका इंतजार कम करने का फैसला किया। 'मैरी क्रिसमस' 15 दिसंबर, 2023 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।'
पहले यह फिल्म 23 दिसंबर को आने वाली थी।
कैटरीना और सेतुपति ने हिंदी और तमिल में 2 पोस्टर लॉन्च किए। दोनों पोस्टरों में कैटरीना और विजय हैं, जिन्होंने दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ा दी है।
पोस्टर पर टैगलाइन में लिखा है, 'रात जितनी काली होगी, सुबह उतनी गहरी होगी।'
किरदार
फिल्म के किरदार और कहानी
इस फिल्म के हिंदी वर्जन में संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा कन्नन और टीनू आनंद भी हैं, जबकि तमिल में राधिका सरथकुमार, शनमुगराजा, केविन जय बाबू और राजेश विलियम्स हैं।
बाल कलाकार अश्विनी कालसेकर और राधिका आप्टे इसमें मेहमान भूमिका में होंगे।
इस क्राइम थ्रिलर फिल्म की कहानी एक खास दिन के इर्द-गिर्द घूमेगी, जो कैटरीना और विजय की दुनिया को उलट-पुलट कर देती है। यह क्रिसमस की शाम पर होने वाली एक घटना के बारे में है।
आगामी फिल्में
कैटरीना की ये 2 फिल्में भी हैं कतार में
कैटरीना जल्द ही सलमान खान के साथ 'टाइगर 3' में नजर आएंगी। इसके पिछले दोनों भाग हिट थे। इस बार फिल्म में इमरान हाशमी की भी एंट्री हुई है, वहीं इसमें शाहरुख खान की भूमिका भी काफी चर्चा में है।
फिल्म में शाहरुख-सलमान के बीच एक खास सीक्वेंस देखने को मिलेगा।
कैटरीना के पास फरहान अख्तर की फिल्म 'जी ले जरा' भी है। इस फिल्म से प्रियंका चोपड़ा बाहर हाे चुकी हैं, लेकिन आलिया भट्ट अब भी इसका हिस्सा हैं।
आगामी फिल्में
शाहरुख के साथ 'जवान' में दिखेंगे सेतुपति
सेतुपति ने विक्रांत मैसी के साथ 'मुंबईकर' से बॉलीवुड में कदम रखा है और इस फिल्म में उनके अभिनय को बेहद सराहा गया है। सेतपुति ने हिंदी सिनेमा में अपनी शानदार शुरुआत की है।
उन्हें शाहरुख के साथ फिल्म 'जवान' में भी देखा जाएगा। इस फिल्म में भी वह एक खास भूमिका निभाने वाले हैं। सेतुपति दक्षिण भारतीय सिनेमा का जाना-माना नाम हैं।
उन्होंने तमिल फिल्म 'थेनमेरकु परुवाकात्रु' से 2010 में बतौर लीड हीरो अपने करियर की शुरुआत की थी।