Page Loader
सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' की रिलीज तारीख फिर टली, जानिए कब दर्शकों के बीच आएगी फिल्म 
सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' की रिलीज तारीख फिर टली (तस्वीर: ट्विटर/@DharmaMovies)

सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' की रिलीज तारीख फिर टली, जानिए कब दर्शकों के बीच आएगी फिल्म 

Jul 03, 2023
01:21 pm

क्या है खबर?

सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'योद्धा' को लेकर चर्चा में हैं। अब फिल्म की रिलीज तारीख को एक बार फिर से टाल दिया गया है और निर्माताओं ने 'योद्धा' को नई रिलीज तारीख का भी ऐलान कर दिया है। यह फिल्म 15 दिसंबर, 2023 को दर्शकों के बीच आएगी। इससे पहले यह फिल्म 11 नवंबर, 2022 को रिलीज होने वाली थी, जिसे बदलकर 7 जुलाई, 2023 कर दिया गया था।

योद्धा

फिल्म में दिशा पाटनी भी आएंगी नजर

धर्मा प्रोडक्शंस ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर लिखा, 'ईधन भर गया और उड़ान भरने के लिए तैयार। योद्धा 15 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।' 'योद्धा' का निर्देशन सागर अंब्रे और पुष्कर ओझा द्वारा किया जा रहा है। इसमें सिद्धार्थ के अलावा दिशा पाटनी और राशी खन्ना भी अहम भूमिकाओं में हैं। करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं। यह फिल्म इसलिए ज्यादा खास है क्योंकि यह उनके करियर की पहली एक्शन फ्रैंचाइजी है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट