फिल्म 'सैयारा' के मुख्य गीत को बनाने वाले अर्सलान निजामी और फहीम अब्दुल्ला से मिलिए
क्या है खबर?
मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इसमें अहान पांडे और अनीत पड्डा की खूबसूरत केमिस्ट्री दिख रही है। इस म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म के गाने लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। खासतौर पर फिल्म का मुख्य गाना 'सैयारा तू तो'। 'सैयारा' के मुख्य गीत को फहीम अब्दुल्ला ने अपनी आवाज दी है, वहीं इस गाने को अर्सलान निजामी ने कंपोज किया है। आइए जानें आखिर फहीम और अर्सलान हैं कौन।
परिचय
इंजीनियर के रूप में काम करते थे अर्सलान
अर्सलान लद्दाख के पास एक इंजीनियर के रूप में काम करते थे। साथ ही वह एक गीतकार-संगीतकार के रूप में अपनी पहचान बना रहे थे। वह फहीम के साथ मिलकर संगीत बनाते थे, जो पहले 'द इमेजिनरी पोएट' के नाम से जाने जाते थे। अर्सलान और फहीम के गानों को कश्मीर में काफी पसंद किया जाता है, लेकिन बाहर बहुत कम लोग उनके काम से वाकिफ थे। यही वजह थी कि अर्सलान ने फहीम ने मुंबई आने का फैसला लिया।
खुलासा
नौकरी से दिया इस्तीफा
हिंदुस्तान टाइम्स को अर्सलान ने बताया कि फहीम से बातचीत करने के बाद उन्होंने नौकरी से इस्तीफा दिया और अपने परिवार के खिलाफ जाकर मुंबई आ गए। फहीम-अर्सलान के पास मुंबई में सिर्फ 14 दिन तक टिकने भर की बचत थी। इसी दौरान उनकी मुलाकात मशहूर संगीतकार तनिष्क बागची से हुई और उनकी किस्मत ने करवट ली। अर्सलान को 'सैयारा' का मुख्य गीत कंपोज करने का मौका मिल गया और इस गाने को फहीम ने अपनी आवाज दी है।