Page Loader
'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, अब तक बना डाले ये बड़े रिकॉर्ड 
'सैयारा' ने अब तक बनाए ये रिकॉर्ड (तस्वीर: एक्स/@yrf)

'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, अब तक बना डाले ये बड़े रिकॉर्ड 

Jul 21, 2025
11:48 am

क्या है खबर?

मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सैयारा' ने सिनेमाघरों में दस्तक देते ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है। 18 जुलाई को रिलीज हुई इस रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी नजर आ रही है। दोनों की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है। इस फिल्म ने महज 3 दिन में 83 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। 'सैयारा' ने अब तक कई उपलब्धियां हासिल की हैं। आइए जानते हैं।

रिकॉर्ड

रोमांटिक फिल्मों में सबसे आगे 'सैयारा' 

'सैयारा' ने रिलीज के पहले 3 दिन यानी ओपनिंग वीकेंड में 83 करोड़ रुपये की कमाई की। इसी के साथ यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली रोमांटिक ड्रामा फिल्म बन गई है। इससे पहले यह रिकॉर्ड शाहिद कपूर की 'कबीर सिंह' के नाम था, जिसने 3 दिन में 70.83 करोड़ रुपये कमाए थे। साथ ही, 'सैयारा' पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई वाली रोमांटिक फिल्म भी बन गई है। इसने 21 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की।

सैयारा

'सैयारा' बनी इस साल की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म

'सैयारा' ने इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्मों की सूची में अपनी जगह बना ली है। 21 करोड़ रुपये की शानदार कमाई के साथ यह फिल्म चौथे स्थान पर काबिज है। पहले इस पायदान पर अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म 'रेड 2' थी, जिसने पहले दिन 19.25 करोड़ रुपये कमाए थे। इस सूची में अब भी पहले स्थान पर विक्की कौशल की 'छावा' है। फिल्म ने पहले दिन 31 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

अन्य रिकॉर्ड

बिना सुपरस्टार के पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 

मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' ने पहले दिन 21 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की। यह एक रिकॉर्ड है। खासतौर पर तब, जब फिल्म में कोई बड़ा नाम या स्थापित स्टार नहीं है। फिल्म में नए चेहरों के बावजूद दर्शकों ने इसे भरपूर सराहा। इससे पहले बिना किसी सुपरस्टार के बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्मों में ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर की 'धड़क' का नाम आता है, जिसने पहले दिन 8.71 करोड़ रुपये कमाए थे।

डेब्यू

नवोदित सितारों की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म

'सैयारा' के जरिए अनन्या पांडे के चचेरे भाई अहान ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा है, वहीं बतौर लीड हीरोइन अनीत की भी पहली फिल्म है। 21 करोड़ रुपये के साथ यह फिल्म नवोदित सितारों की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है। अहान-अनीत ने बॉलीवुड में कई स्टार किड्स की फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। इसमें वरुण धवन की 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से जुनैद खान की 'लवयापा' तक शामिल हैं।