LOADING...
'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, अब तक बना डाले ये बड़े रिकॉर्ड 
'सैयारा' ने अब तक बनाए ये रिकॉर्ड (तस्वीर: एक्स/@yrf)

'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, अब तक बना डाले ये बड़े रिकॉर्ड 

Jul 21, 2025
11:48 am

क्या है खबर?

मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सैयारा' ने सिनेमाघरों में दस्तक देते ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है। 18 जुलाई को रिलीज हुई इस रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी नजर आ रही है। दोनों की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है। इस फिल्म ने महज 3 दिन में 83 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। 'सैयारा' ने अब तक कई उपलब्धियां हासिल की हैं। आइए जानते हैं।

रिकॉर्ड

रोमांटिक फिल्मों में सबसे आगे 'सैयारा' 

'सैयारा' ने रिलीज के पहले 3 दिन यानी ओपनिंग वीकेंड में 83 करोड़ रुपये की कमाई की। इसी के साथ यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड रोमांटिक ड्रामा फिल्म बन गई। इससे पहले यह रिकॉर्ड शाहिद कपूर की 'कबीर सिंह' के नाम था, जिसने 3 दिन में 70.83 करोड़ रुपये कमाए थे। साथ ही, 'सैयारा' पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई वाली रोमांटिक फिल्म भी बन गई है। इसने 21.5 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की।

सैयारा

'सैयारा' बनी इस साल की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म

'सैयारा' ने इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्मों की सूची में अपनी जगह बना ली है। यह फिल्म चौथे स्थान पर काबिज है। पहले इस पायदान पर अजय देवगन, वाणी कपूर और रितेश देशमुख जैसे सितारों से सजी फिल्म फिल्म 'रेड 2' थी, जिसने पहले दिन 19.25 करोड़ रुपये कमाए थे। इस सूची में अब भी पहले स्थान पर विक्की कौशल की 'छावा' है। फिल्म ने पहले दिन 31 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

Advertisement

अन्य रिकॉर्ड

बिना सुपरस्टार के पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 

मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' में कोई बड़ा अभिनेता या अभिनेत्री नहीं है, लेकिन फिल्म ने फिर भी पहले ही जबरदस्त कमाई करते हुए नया कीर्तिमान रच दिया। इससे पहले बिना किसी सुपरस्टार के बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्मों में ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर की 'धड़क' का नाम आता है, जिसने पहले दिन 8.71 करोड़ रुपये कमाए थे। 'सैयारा' के जरिए अनन्या पांडे के चचेरे भाई अहान और बतौर लीड हीरोइन अनीत की ये पहली फिल्म है।

Advertisement