मनोज बाजपेयी की 'भैया जी' की धीमी शुरुआत, पहले दिन खाते में आए इतने करोड़ रुपये
क्या है खबर?
सिनेमाघरों में इस सप्ताह मनोज बाजपेयी की फिल्म 'भैया जी' ने दस्तक दी है, जो पिछले काफी समय से चर्चा में बनी हुई थी।
फिल्म को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों से भी ठीक-ठाक प्रतिक्रिया मिल रही है, लेकिन पहले दिन कमाई के मामले में यह बॉक्स ऑफिस कोई खास कमाल नहीं कर पाई है।
यह फिल्म पहले दिन उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर सकी।
आइए जानते हैं फिल्म ने पहले दिन कितने करोड़ रुपये कमाए।
बॉक्स ऑफिस
'भैया जी' ने पहले दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'भैया जी' ने अपनी रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार को 1.30 करोड़ रुपये का कारोबार किया। हालांकि, ये शुरुआती आंकड़े हैं और आधिकारिक आंकड़े सामने आने के बाद उनमें थोड़ा बहुत फेरबदल हो सकता है।
शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में और उछाल देखने को मिल सकता है।
बॉक्स ऑफिस पर 'भैया जी' का सामना राजकुमार राव, अलाया एफ, ज्योतिका और शरद केलकर की फिल्म 'श्रीकांत' से हो रहा है।
भैया जी
अपूर्व सिंह कार्की ने किया है इस फिल्म का निर्देशन
'भैया जी' का निर्देशन अपूर्व सिंह कार्की ने किया है। वह इससे पहले मनोज की फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' का निर्देशन भी कर चुके हैं।
इस फिल्म के जरिए मनोज ने बतौर निर्माता अपनी शुरुआत की है।
विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, समीक्षा ओसवाल, शैल ओसवाल और विक्रम खाखर जैसे सितारों ने भी इस फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है।
'भैया जी' इसलिए खास है, क्योंकि 30 साल के करियर में यह मनोज की 100वीं फिल्म है।