'कभी खुशी कभी गम' अभिनेत्री मालविका राज बनीं दुल्हन, सामने आई तस्वीरें
क्या है खबर?
2001 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में छोटी पूजा उर्फ पू की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री मालविका राज अपने बॉयफ्रेंड और बिजनेसमैन प्रणव बग्गा के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं।
दोनों ने 30 नवंबर को गोवा में परिवार के स्दस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए।
अब मालविका और प्रणव की शादी की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं, जिसमें दोनों एक-दूजे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं।
तस्वीरें
शादी की तस्वीरें आई सामने
मालविका ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह प्रणव के साथ बेहद खुश नजर आ रही हैं।
उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, 'हमारे दिल प्यार और कृतज्ञता से भरे हुए हैं।'
मालविका और प्रणव ने इस साल की शुरुआत में तुर्की में सगाई की थी।
बता दें, मालविका अभिनेता जगदीश राज की पोती, बॉबी राज की बेटी और अनुभवी अभिनेत्री अनीता राज की भतीजी हैं।